*छात्र ने राज्य स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सब पे नजर सबकी खबर, हमसे जुड़ने के लिए:- ८७०९०१७८०९, w:- ९४७०६१६२६८, ९४३१४०६२६२ पर संपर्क करें।*

🔊 Listen This News   ब्यरो रमेश शंकर झा/ राजकुमार राय, समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर:- इंस्टीट्यूट आफ मासर्ल आटर्स द्वारा 7 जुलाई 2019 को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप में अनुमंडल क्षेत्र के जी० एम० आर० डी० कॉलेज मोहनपुर समस्तीपुर के बीए आनर्स, सत्र 2018-2021 के छात्र अमरदीप कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। […]

Loading

 

ब्यरो रमेश शंकर झा/ राजकुमार राय,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- इंस्टीट्यूट आफ मासर्ल आटर्स द्वारा 7 जुलाई 2019 को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप में अनुमंडल क्षेत्र के जी० एम० आर० डी० कॉलेज मोहनपुर समस्तीपुर के बीए आनर्स, सत्र 2018-2021 के छात्र अमरदीप कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विदित हो विश्व कराटे चैम्पियनशिप के लिए पहले से हीं अमरदीप कुमार क्वालीफाई हैं, जो अगस्त 2019 में जापान में आयोजित की जाएगी। इसके लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति माननीय प्रोफेसर एस.के.सिंह द्वारा पहले हीं सम्मानित और आर्थिक मदद कर चुके हैंं। आज की विजय पर महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय, शिक्षक क्रमशः रामागर प्रसाद, डॉ संतोष कुमार, डॉ लक्ष्मण यादव, दिनेश प्रसाद, अफशॉ बानो, डॉ उदय कुमार, शिक्षकेत्तर कर्मचारी क्रमशः कृष्ण भगवान चौधरी, युगल किशोर राय, रामदयाल राय, रत्नेश कुमार सिंह, अशेश्वर राय, छात्र संघ के कोषाध्यक्ष निखिल कुमार ,सचिव अरविंद कुमार,अध्यक्ष सरोज कुमार राय, उपाध्यक्ष विनय कुमार,संयुक्त सचिव, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, सौरव कुमार एवं संजीत कुमार ने हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

Loading