अपनी कार्यकुशलता और छत्रानुकुल गतिविधियों के लिए प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ विवि है ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय – कुलपति, 48 वां स्थापना दिवस समारोह संपन्न


कार्यालय, जेटी न्यूज
दरभंगा। बुधवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का 48वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया । इस अवसर आज 04.30 अपराह्न एक वेबीनार का आयोजन किया गया । तकनीकी कारण से कुलपति इस वेबीनार में सम्मिलित नहीं हो सके परन्तु उन्होंने अपना विचार संदेश के माध्यम से ब्यक्त करते हुए कहा कि ,मैं प्रत्येक छात्र, शिक्षकों और कर्मचारियों को 48वें स्थापना दिवस पर बहुत हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

यह विश्वविद्यालय नियमित शैक्षिक सत्र, आनलाइन वर्ग एवं अन्य उपलब्धियों के कारण बिहार का नम्बर एक विश्वविद्यालय है। एल एन एम यू कोविद 19 के कारण आने वाली चुनौती को पूरा करने वाला बिहार का पहला विश्वविद्यालय है। हमें इस विश्वविद्यालय में ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफ लाइन लर्निंग और भविष्य में मिश्रित शिक्षण प्रणाली विकसित करना होगा। नैक में ए + ग्रेड लाना और दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के लिए यू जी सी की मंजूरी प्राप्त करना हमारी प्राथमिकता होगी।

हम एक व्यवस्था करेंगे ताकि बैंक के साथ गठजोड़ कर सरकार द्वारा देर से भुगतान के बावजूद वेतन , पेंशन और अन्य लाभों के भुगतान को ससमय सुनिश्चित किया जा सके। हमें पेपर रहित परीक्षा, परिणाम और कार्यालय प्रणाली की ओर बढ़ना होगा। वेबीनार को अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो रतन कुमार चौधरी, संकायाध्यक्ष ललित कला संकाय प्रो पुष्पम नारायण, राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष सह अभिषद सदस्य प्रो जीतेन्द्र नारायण, हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो चन्द्र भानु प्रसाद सिंह ने भी सम्बोधित किया।

इससे पूर्व कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित ललित बाबू , बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर, महाराजा रामेश्वर सिंह , बाबा नागार्जुन, एवं गांधी सदन में महात्मा गांधी के मूर्तियों पर माल्यार्पण किया। वेबनार में प्रो गोपी रमण प्रसाद सिंह संकायाध्यक्ष समाजिक विज्ञान संकाय, प्रो बी एस झा विभागाध्यक्ष जन्तु विज्ञान विभाग, प्रो एन के अग्रवाल विभागाध्यक्ष गणित विभाग,प्रो ए के बच्चन विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग, प्रो पी के मिश्रा विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग,प्रो जीवानंद झा विभागाध्यक्ष संस्कृत विभाग, पूर्व बाणिज्य संकाय संकायाध्यक्ष प्रो अजीत कुमार सिंह, डा अरविंद मिलन, सी सी डी सी डा सुरेन्द्र कुमार, विकास पदाधिकारी प्रो के के साहू, परीक्षा नियंत्रक डा एस एन राय, उप परीक्षा नियंत्रक डा यू के दास ,डा आनंद मोहन मिश्र, महाविद्यालय निरीक्षक विज्ञान डा रजी अहमद, उपकुलसचिव प्रथम डा राजीव कुमार ,एन एस एस समन्वयक डा विनोद बैठा एवं डा आनंद प्रसाद गुप्ता उपस्थित थे। वेबनार का संचालन दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक एवं अधिषद सदस्य डा अशोक कुमार मेहता ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने किया। वेबनार का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

Related Articles

Back to top button