*छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष ने पाचवाँ आइस जिला सम्मेलन को असफल बताया। रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*
🔊 Listen This News रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर:- जिले के पूसा प्रखंड क्षेत्र मे आईसा का 5वाँ जिला सम्मेलन हुआ। जिसमे कई अहम मुद्दो को नजर अंदाज किया गया व नई कमिटी का गठन कर लिया गया। जिसका विरोध करते हुये मनीष राय ने कहा की जिला सम्मेलन के प्रेक्षक राज्य अध्यक्ष […]
|
रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के पूसा प्रखंड क्षेत्र मे आईसा का 5वाँ जिला सम्मेलन हुआ। जिसमे कई अहम मुद्दो को नजर अंदाज किया गया व नई कमिटी का गठन कर लिया गया। जिसका विरोध करते हुये मनीष राय ने कहा की जिला सम्मेलन के प्रेक्षक राज्य अध्यक्ष ने वोटिंग की परंपरा को नहीं माना, साथ- साथ आईसा के पुर्व जिला सचिव के खास लोगो को संगठन के पदाधिकारी के पदो पर चयन किया गया हैं। जिस से संगठन से जुड़े कई पुराने कार्यकर्ताओ नाराज हैं। अपने वर्ग विशेष एक जाति के लोगो को संगठन मे जगह दिया गया है।
वहीँ संगठन के नियम को ताख पर रख कर अब तक संगठन की सद्स्त्या नही लेने वालो को भी सीधे जिला कमिटी मे शामिल कर दिया गया हैं। इस सम्मेलन मे आये भाकपा माले जिला सचिव उमेश कुमार ने मौन रह कर संगठन को कमजोर करने का काम किया है। इस बात की जानकारी पूर्व छात्रसंघ जिलाध्यक्ष मनीष कुमार राय आईसा समस्तीपुर ने प्रेस को बताया।
यूट्यूब चैनल देखने के लिए लाइक,शेयर और कमेंट जरूर करें।