समस्तीपुर :एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन यूनियन बैंक द्वारा किया गया। 

जेटी न्यूज

 

समस्तीपुर::-यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक द्वारा बैंकर्स के लिए एग्री क्लीनिक एवं एग्री बिजनेस सेंटर योजना तथा अन्य केन्द्र प्रायोजित योजना पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख धर्मेन्द्र राजोरिया ने बैंक कर्मीयों को कहा कि कृषि तथा कृषितर क्षेत्र में केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ लाभुकों तक पहुंचायें। डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने एग्री क्लीनिक एवं एग्री बिजनेस स्कीम, कृषि विपणन तथा आधारभूत संरचना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत उपलब्ध सब्सीडी की जानकारी दी।

तत्पश्चात एलडीएम पी. के. सिंह की अध्यक्षता में बीएलबीसी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें वार्षिक साख ऋण की समीक्षा की गई। श्री सिंह ने बैंक कर्मियों को केसीसी तथा सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ आमजन तक पहुंचाने को कहा। बैठक में विभिन्न बैंकों के समन्यवकों ने अपना-अपना सुझाव दिया। मौके पर उप क्षेत्र प्रमुख जितेन्द्र चौधरी, मुख्य प्रबंधक मनोज कुमार, एलडीएम कार्यालय प्रबंधक विकास कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक रश्मि कुमारी, डीएसपीके के सचिव महेश कुमार, औसेफा के निदेशक देव कुमार आदि थे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button