वरीय समाहर्ता ने किया आरटीपीएस केंद्र की जांच । ••••• प्रमाण पत्र निर्गत करने में सजग रहे कर्मी ।

 

जेटी न्यूज।

नौतन(पश्चिम चम्पारण):- वरीय समाहर्ता मनीष कुमार ने गुरुवार को नौतन आरटीपीएस केंद्र की जांच कर कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कर्मी को निर्देश दिया कि कोई भी प्रमाण पत्र निर्गत करने में सजग रहे। साथ ही प्रमाण पत्र निर्गत करने में तेजी लाये ताकी आम जनता को कोई परेशानी नहीं हो। इस दौरान बीडीओ निभा कुमारी भी मौजूद रहीं। वरीय समाहर्ता मनीष कुमार ने आरटीपीएस केंद्रों पर होने वाले कार्यो तथा तैनात कर्मियों के बारे मे पूरी जानकारी ली। साथ ही विकास कार्यों के बारे में तेजी लाने के लिए बीडीओ निभा कुमारी को भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया। कहा कि शौचालय, आवास, जल- नल योजना सहित अन्य विकास कार्यों में किसी प्रकार की गडबड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। मास्क पहनकर काम करने का भी कड़ा निर्देश दिया ।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button