विश्वविद्यालय वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग में नशा मुक्त समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन

विश्वविद्यालय वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग में नशा मुक्त समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन
जे टी न्यूज़, दरभंगा

26 नवंबर 2021 को नशामुक्ति दिवस पर विश्वविद्यालय वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग में नशामुक्ति के संबंध में छात्र छात्राओं के बीच जागरूकता पैदा करने एवं उससे होने वाले लाभ का संदेश फैलाने हेतु “नशा मुक्त समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन विभागाध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया। विचार गोष्ठी में वाणिज्य एवं व्यवसाय के छात्र छात्रों तथा शिक्षकों ने अपने विचार रखे । विचार रखने वाले छात्रों मे मो. इम्तियाज रेजा, स्नेहा बर्नवाल, सुमन कुमारी, विवेक एवम् मोहम्मद आसिफ अली तथा शिक्षकों में डॉक्टर दिवाकर झा, वाणिज्य संकाय अध्यक्ष प्रोफ़ेसर बी बी एल दास ने कहा कि आज के युवाओं को राष्ट्र निर्माण का नशा होना चाहिए।

मंच का संचालन डॉ आशीष कुमार ने किया ।विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अजीत कुमार सिंह के द्वारा छात्रों, शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को नशा मुक्त/शराब मुक्त बिहार के निर्माण हेतु शपथ दिलाया गया । विचार गोष्ठी का समापन श्री श्याम कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के बाद हुआ।

Related Articles

Back to top button