पश्चिम चम्पारण में किसान सभा का 88 वा स्थापना दिवस पर फहराया गया झण्डा

पश्चिम चम्पारण में किसान सभा का 88 वा स्थापना दिवस पर फहराया गया झण्डा
जे टी न्यूज़


बेतिया : अखिल भारतीय किसान सभा का आज 88 वा स्थापना दिवस है । आज ही के दिन 1936 में लखनऊ में अखिल भारतीय किसान सभा का राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ था । इस प्रथम सम्मेलन में स्वामी सहजानंद सरस्वती किसान सभा के संस्थापक अध्यक्ष निर्वाचित हुए और महासचिव के पद पर एन जी रंगा निर्वाचित हुए थे । आज सम्पूर्ण देश में अखिल भारतीय किसान सभा संघर्ष का प्रतीक बन चुका है । किसान सभा ने नारा दिया है कि हर घर में किसान सभा ,हर किसान किसान सभा में ।

 

इस नारे के आधार पर देशभर में किसानों के हित में संघर्ष चलाए जा रहे हैं । किसान सभा के नेतृत्व में पश्चिम चंपारण के लौकरिया मार्च जो पटना तक 2 सौ किलो मीटर का पैदल मार्च निकाला गया था ।लौकरिया आंदोलन में हजारों किसानों को जमीने दिलाई गई थी । किसान सभा के नेतृत्व में बिलासपुर स्टेट के भोलापुर खरहट गांव में 40 एकड़ जमीन जो सीलिंग से फाजिल था ।गरीबों में बटवाया गया । पश्चिम चंपारण के बकुलहर मठ के 450 एकड़ जमीन पर पर्चाधारियों को कब्जा दिलाने का आंदोलन जारी है । इस स्थापना दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य तथा बिहार राज्य किसान सभा के उपाध्यक्ष प्रभुराज नारायण राव ने किसान सभा का झंडा फहराया । इस अवसर पर किसान सभा के पश्चिम चंपारण जिला सचिव हरेंद्र प्रसाद आदि ने अपने विचारों को रखा । इस अवसर पर प्रभुनाथ गुप्ता , म. हनीफ , शंकर कुमार राव, प्रकाश वर्मा, नीरज बरनवाल, अवधविहारी प्रसाद , उमेश यादव , लालबाबु प्रसाद , मनोज कुशवाहा आदि शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button