शहर के कबीर आश्रम परिसर में संत गुरु रविदास की जयंती हर्ष व उल्लास के साथ मनाई गयी

शहर के कबीर आश्रम परिसर में संत गुरु रविदास की जयंती हर्ष व उल्लास के साथ मनाई गयी

 

जे टी न्यूज़
समस्तीपुर : आज बुधवार को समस्तीपुर शहर के कबीर आश्रम परिसर में संत गुरु रविदास की जयंती बेहद हर्ष व उल्लास के साथ मनाई गयी l जयंती समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी सह युवा रालोजपा के राष्ट्रीय सचिव कुणाल कुमार राम तथा संचालन कुमार गौरव ने की l कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओ ने कहा कि सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध संत रविदास का जीवन हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है। आज भी सन्त रैदास के उपदेश समाज के कल्याण तथा उत्थान के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने अपने आचरण तथा व्यवहार से यह प्रमाणित कर दिया है कि मनुष्य अपने जन्म तथा व्यवसाय के आधार पर महान नहीं होता है।

विचारों की श्रेष्ठता, समाज के हित की भावना से प्रेरित कार्य तथा सद्व्यवहार जैसे गुण ही मनुष्य को महान बनाने में सहायक होते हैं। इन्हीं गुणों के कारण सन्त रैदास को अपने समय के समाज में अत्यधिक सम्मान मिला और इसी कारण आज भी लोग इन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हैं। सतगुरु रविदास जी भारत के उन विशेष महापुरुषों में से एक हैं जिन्होंने अपने आध्यात्मिक वचनों से सारे संसार को एकता, भाईचारा पर जोर दिया। जीवन भर समाज में फैली कुरीति जैसे जात-पात के अंत (समाप्ति) के लिए काम किया।

मौके पर स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि सह राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , अधिवक्ता मोo अकबर रजा, आइसा जिला सचिव सुनील कुमार , रालोजपा के जिला प्रधान महासचिव नीरज कुमार भारद्वाज, रालोजपा नगर अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा , पूर्व नगर पार्षद सुजय कुमार गुड्डू , राजद नेता छोटन खान , सरपंच मसानी यादव , समाजसेवी प्रेम कुमार राय, रूहुल्लाह खान गुड्डू , मोo ￰साकिब अनवर, सरदार रामइन्दर सिंह , इo वृजनंदन राय, कुमार गौरव, विशाल राम, मन्नी राम, गौतम कुमार , लक्की कुमार , अनुराग कुमार , अमन कुमार , योगेंद्र सिंह , बाबुल सिंह , राजेश सहनी, छोटू महतो , राकेश राय, भोला प्रसाद , सुनील राय, मोo ￰शहजादा, चन्दन ठाकुर तथा ललित पासवान आदि मौजूद थे l

Related Articles

Back to top button