*किसान संघर्ष समन्वय समिति द्वारा 25 सितम्बर के सफल एवं उत्साहवर्धक भारतबंद के बाद आक्रोशित किसान आगे जाने की तैयारी में*

*किसान संघर्ष समन्वय समिति द्वारा 25 सितम्बर के सफल एवं उत्साहवर्धक भारतबंद के बाद आक्रोशित किसान आगे जाने की तैयारी में*

जेटी न्यूज

*पटना*::-हरियाणा और पंजाब के किसानों ने शहीदे आजम भगत सिंह और लाला लाजपत राय की धरती से जो प्रतिरोध की शुरुआत की है, उसे आगे बढ़ाते हुए , अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर 25 सितम्बर को देशव्यापी जुझारू संघर्ष एवं ऐतिहासिक भारत बन्द करके और इस आंदोलन को देश के मजदूरों , नौजवानों और छात्रों की स्वाभाविक सक्रिय भागीदारी से हौसला बुलंद किसान आगे बढ़ते जाने को ठान लिया है ।

28 सितम्बर को शहीदे आजम भगत सिंह के जन्म दिन पर गांव गांव में सामूहिक रूप से इस संघर्ष को अंतिम मंजिल तक पहुँचाने का संकल्प लेना है कि ” हम साम्प्रदायिक और राष्ट्रीय एकता को कायम रखते हुए इस व्यापक जनआंदोलन को सरकार के निजीकरण और कारपोरेटाईजेशन के मुहीम को परास्त करने तक विश्राम नहीं करेंगे.” हम किसान विरोधी काले विधेयक को , जिसके द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं कृषि बाजार छीनना , ठेका और फार्मिंग पर किसानों के जमीन छीनना तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम कानून को समाप्त कर दलहन , तेलहन , आलू , प्याज आदि की जमाखोरी कर किसानों को लूटने वाली कानून की समाप्ति तक आन्दोलन तेज रखने का संकल्प लेगा । अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव का. नन्द किशोर शुक्ला तथा राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव प्रभुराज नारायण राव ने इस बहादुराना कारवाई के लिए देश के किसानों का क्रांतिकारी अभिनन्दन किया है ।

Related Articles

Back to top button