* नाला रहने के बाबजूद सड़क पर वर्षा का जलजमाव हो तो समझिये ताजपुर में हैं- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह


जे टी न्यूज
ताजपुर, 19 जुलाई ’21
जल निकासी के लिए पुल, पुलिया, नाला रहने के बाबजूद सड़क पर घुटने भर जल जमाव हो तो समझिये ताजपुर में हैं.
जल प्रभावित क्षेत्रों का निरिक्षण के बाद बाजार क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक में भीषण जल जमाव से लोगों की बढ़ती परेशानी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जल जमाव क्षेत्रों में बंद पुल, पुलिस, नाला को खोलने एवं कच्चा नाला चीरकर संपूर्ण ताजपुर को जल जमाव मुक्त किया जा सकता है लेकिन प्रखण्ड प्रशासन को यहाँ की जनता की समस्याओं से कुछ लेना- देना नहीं है.

माले नेता ने कहा कि दबंग लोग अपने, घर, दुकान, जमीन के सामने जल मार्ग को बंद कर रखा है जो गैर कानूनी है. प्रशासन अविलंब से भी बंद पुल, पुलिया, नाला, जलमार्ग को खोलवाये अन्यथा भाकपा माले पीड़ित ग्रामीण एवं अन्य संगठनों के साथ मिलकर अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन चलाने को बाध्य होगी. किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि बाजार एवं ग्रामीण क्षेत्रों को छोड़ दीजिये थाना, प्रखण्ड,अंचल, कृषि समेत अन्य कार्यालय जलमग्न है. उन्होंने कहा कि जब जनता परेशान हो और प्रशासन चिरनिद्रा में सोयी हुई है तो इसे जगाने के लिए बड़े जनांदोलन की दरकार है.

Related Articles

Back to top button