भयमुक्त निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध – डीएम

कार्यालय, जेटी न्यूज समस्तीपुर। समाहरणालय सभाकक्ष में जिला प्रशासन द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिस में जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थी, राष्ट्रीय एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम समाहरणालय सभाकक्ष में उप निर्वाचन पदाधिकारी देवव्रत मिश्रा के नेतृत्व में मुख्य मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार के द्वारा दिया गया। इस कार्य में मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव ने भी सहयोग किया। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए शंकाओं व समस्याओं का समाधान भी किया गया और मतदान केंद्र पर होने वाले प्रत्येक गतिविधियों से उन्हें रूबरू कराया गया। मतदान केंद्र पर मतदान अभिकर्ता की नियुक्ति प्रपत्र 10 में करने एवं मतदान अभिकर्ता को सभी नियमों की जानकारी देने का आग्रह किया गया। आगामी फेस 2 एवं फेस 3 के लिए सभी आवश्यक जानकारी दी गई ।

इस अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री अरविंद कुमार झा ,अवर योजना पदाधिकारी श्री राम प्रवेश सिंह,मनोज कुमार झा विश्वजीत कुमार आदि ने सहयोग किया। प्रतिनिधियों ने दो बैलेट यूनिट लगाये जाने एवं उनके लिए व्यवस्था देने से संबंधित कई प्रश्नों को उठाया जिसका संधारण मुख्य मास्टर प्रशिक्षक के द्वारा किया गया एवं भयमुक्त निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के संकल्प को दोहराया गया। इस पुनीत कार्य में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मतदान कार्य संपन्न कराने का संकल्प दोहराया गया ।सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों एवं अभ्यर्थियों ने भी फ्री एंड फेयर पोल कराने में सहयोग करने का आश्वासन दिया।

Website Editor :- Neha Kumari

 

Related Articles

Back to top button