* रंगदारी मांगने,फायरिंग के आरोपी एबीवीपी नेता समेत 4 को मुफस्सिल पुलिस ने भेजा जेल


* आरोपी नेता को आइसा ने एबीवीपी से हटाने की मांग की
* कई मुकदमें के अभियुक्त अजय एबीवीपी नेता एवं बीआरबी छात्रसंघ के है अध्यक्ष
* भाकपा माले ने डाक्टर के यहाँ फायरिंग की निंदा कर सुरक्षा की मांग की


समस्तीपुर ::-
शहर के आदर्शनगर मुहल्ला के जाने-माने चिकित्सक डॉ महेश ठाकुर एवं श्रद्धा ठाकुर के श्री कृष्णा हॉस्पिटल पर बुधवार को बदमाशों ने फायरिंग कर रंगदारी की मांग की हालांकि इस दौरान हॉस्पिटल कर्मियों ने हिम्मत का परिचय देते हुए बदमाशों में से दो को पकड़ लिया जिसे बाद में मुफस्सिल पुलिस के हवाले कर दिया गया पुलिस के हवाले किए गए लोगों में एबीवीपी नेता सह एबीवीपी के बीआरबी कॉलेज छात्रसंघ के अध्यक्ष अजय राय व हलधर कापर शामिल है। बाद में पुलिस ने उक्त दोनों के बयान पर बबलू साह व सुमन ठाकुर को भी गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अस्पताल के कर्मी गौरीकांत ठाकुर के बयान पर दो नामजद के अलावा 5-6 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने हॉस्पिटल परिसर से गोली का खोखा भी बरामद किया है। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य ने बताया कि घटना की प्राथमिकी 538/19 विभिन्न धाराओं में दर्ज कर ली गई है। उन्य फरार की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार दोपहर अजय व हलधर के अलावा बाइक से 5-6 की संख्या में लोग आदर्शनगर स्थित श्री कृष्ण हॉस्पिटल में प्रवेश कर गए। आरोप है कि उक्त लोगों ने अस्पताल प्रबंधन से 50 हजार रहे रंगदारी की मांग की। रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने कंपाउंडर की पीटाई करने लगे। हल्ला होने पर कुछ लोग जूट गये। फिर अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिस पर अस्पताल कर्मी एवं अगल-बगल के लोगों ने इकट्ठा होकर अजय व हलधर को पकड़ लिया जबकी 5-6 अन्य फायरिंग करते हुए फरार हो गये। बाद में दोनों को मुफस्सिल पुलिस के हवाले कर दिया गया।


विदित हो कि कुछ महिने पूर्व आदर्शनगर के सीटी सेंट्रल स्कूल पर भी रंगदारी वसूलने को लेकर बमबारी करने, आइसा नेता सुनील कुमार पर जानलेवा हमला करने जैसे दर्जनभर मुकदमा उक्त एबीवीपी नेता पर दर्ज है। फोन पर पूछे जाने पर आइसा नेता सुनील कुमार ने कहा कि समस्तीपुर एबीवीपी गुंडों की जमात है और इसे संध एवं भाजपा का संरक्षण प्राप्त है।

अगर उसमें थोड़ी- भी नैतिकता बची है तो एबीवीपी तमाम अपराधियों को संगठन से निकाले।भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने डाक्टर से रंगदारी मांगने, कंपाउंडर को पीटाई, फायरिंग करने की घटना की निंदा करते हुए बाकी बचे तमाम आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने,चिकित्सक की सुरक्षा करने अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी पुलिस प्रशासन को दी है।

Related Articles

Back to top button