मेडिकल टीम व पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों पर भड़के डीजीपी, बोले जेल में सड़ा देंगे, कोई पैरवी काम में नहीं आएगी

आशीष कुमार

पटना: कोरोना की जांच करने गई मेडिकल टीम और पुलिस पर हमला करने वालों को बिहार के पुलिस महानिदेशक ने सख्त चेतावनी दी है। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कोई पैरवी काम नहीं आएगा, चाहे आप जिस किसी भी जाति के हो, जेल में सड़ा देंगे।
डीजीपी ने कहा कि हमला करने वाले कोई भी हो हम उसको छोड़ेंगे नहीं, कोई भी पार्टी या पैरवी भी काम नहीं आएगा। औरंगाबाद में हमला करने वाले 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी का नाम गुंडा पंजी में दर्ज किया जाएगा ऐसे लोगों को स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जाएगी। डीजीपी ने कहा कि कितनी शर्म की बात है कि जो लोग अपनी जान की बाजी लगाकर अपनी जान की रक्षा करना चाह रहे हैं आप उसी पर लाठियां चला रहे हैं। एक-एक को चिन्हित किया जा रहा है। कोई बचेगा नहीं। यह मुगालते में न रहें कि किसी की पैरवी भी काम आएगी।डीजीपी ने कहा कि मोतिहारी वाला मामला भी मेरे संज्ञान में है।

गौरतलब है कि बुधवार को औरंगाबाद में जांच करने गई मेडिकल टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था और बिहार शरीफ में भी डोर टू डोर स्क्रीनिंग का काम कर रही एक नर्स से दुर्व्यवहार किया गया था। इन सब मामलों को लेकर आज डीजीपी काफी गुस्से में थे। और ऐसे एक-एक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आदेश दिया। स्थानीय थाने को भी ऐसे लोगों का गुंडा पंजी में दर्ज करने का निर्देश देने को एसपी को कहा। डीजीपी ने कहा कुछ तो अज्ञानता के कारण हमले हो रहे हैं।
उधर पुलिस एसोसिएशन ने भी कोरोना योद्धाओं पर हमले की कड़ी निंदा की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने ऐसे लोगों पर रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button