व्यापक स्तर पर ईवीएम मशीन खराब होने से और प्रशासन के द्वारा पीने का पानी व्यवस्था नहीं होने से जनता में आक्रोश.
आर एस झा/सुरेश कुमार राय की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार.
समस्तीपुर:- जिले में विभिन्न जगहों पर ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना मिल रही है. वहीं जिले के कपूरी ग्राम स्थित पुस्तकालय भवन स्थित मतदान केंद्र संख्या 61 पर जन नायक कपूरी ठाकुर के बड़े पुत्र और जदयू के वरिष्ठ नेता सांसद रामनाथ ठाकुर ने अपने मत का प्रयोग किया.उन्होंने जिला के वासियों से अपील की है अपने मत का प्रयोग जमके करें. इस बीच समस्तीपुर और उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से मिली जानकारी के अनुसार व्यापक स्तर ईवीएम मशीन खराब होने की जानकारी प्राप्त हो रहे हैं. समस्तीपुर विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 195 के मतदाताओं के लिए पर्ची बीएलओ द्वारा नहीं बांटे जाने से आक्रोष व्याप्त है. पूरे जिला में मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण जनता में विस्फोटक की स्थिति बनी हुई है जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण सभी जनता पानी के लिए त्राहिमाम है. वहीं भीषण गर्मी होने के कारण और पीने के पानी नहीं होने के कारण विभिन्न मतदान केंद्रों पर कई लोग को चक्कर खाकर गिर जाने की भी सूचना है.