बाबा साहब ने समता मूलक समाज की स्थापना के लिये आरक्षण का प्रावधान किया था – डॉ. संजय महतो पासी

बाबा साहब ने समता मूलक समाज की स्थापना के लिये आरक्षण का प्रावधान किया था – डॉ. संजय महतो पासी

भाजपा अनुसूचित जाति के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. संजय महतो पासी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ बाबा साहब का श्रद्धांजलि सभा

जे टी न्यूज़ , दरभंगा:- संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन दरभंगा के मौलागंज मोहल्ले में भाजपा अनुसूचित जाति के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. संजय महतो की अध्यक्षता में मनाया गया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में भाजपा अनुसूचित जाति के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. संजय महतो ने कहा कि आज ही के दिन संविधान निर्माता बाबा साहब का महा परिनिर्वाण हुआ था। बाबा साहब समता मूलक समाज के पक्षधर थे। बाबा साहब के मन में किसी भी जातियों के लिये द्वेष नहीं था। वो सभी जातियों को समान रूप से देखते थे और आदर करते थे। यही कारण है कि आज भी समाज के हर वर्गों में बाबा साहब को पूजा जाता है। बाबा साहब ने आरक्षण समता मूलक समाज की स्थापना के लिये किया था न कि वोट बैंक की राजनीति के लिये। आज कुछ राजनीतिक दल वोट बैंक की राजनीति के लिये सदैव आरक्षण का इस्तेमाल करते हैं, इससे बाबा साहब के आत्मा को ठेस पहुंचेगी। बाबा साहब इंसानियत में विश्वास रखते थे। उनका मानना था कि किसी भी मानव के साथ जाति के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिये और उनको समाज में समान स्थान व आदर मिलना चाहिये। इसी को ध्यान में रखते हुए न केवल बाबा साहब ने देश को संविधान समर्पित किया बल्कि संविधान में समता मूलक समाज की स्थापना के लिये आरक्षण का प्रावधान किया। आज सही मायनों में देखें तो सिर्फ भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो उनके नक्शेकदम पर चलती है और कभी आरक्षण को वोट बैंक के लिये प्रयोग नहीं करती है। आजाद भारत में भाजपा ने जरूरत के हिसाब से आज आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भी 10% आरक्षण देने का काम किया है और साबित कर दिया है कि बाबा साहब के सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास के सपने को साकार कर रही है। आज बाबा साहब अगर यह देख रहे होंगे तो उन्हें खुशी मिलती होगी कि उनके समता मूलक समाज की स्थापना के लिये भाजपा सदैव प्रतिबद्ध है। मैं उनके महापरिनिर्वाण के अवसर पर उन्हें सादर नमन व श्रद्धांजलि व्यक्त करता हूँ। इस श्रद्धांजलि सभा में दरभंगा भाजपा जिला मंत्री नरेश राम, अनिल राम, श्याम रजक, रामू राम, प्रदीप शाह, बिंदु सहनी, अशोक राम, राजेश गुप्ता, शंकर महतो व मदन राम आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए बाबा साहब को श्रद्धांजलि दिया।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button