मोतिहारी में मंत्रा कैरियर इंस्टिट्यूट द्वारा पहला मंत्रा छात्रवृत्ति वितरण समारोह का किया गया आयोजन

डी एन कुशवाहा

मोतिहारी पूर्वी चंपारण- कुछ करने का जज्बा एवं पाने की दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं है। उक्त बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्वी चंपारण संजय कुमार ने नीट (मेडिकल) की तैयारी कराने के लिए मशहूर एवं चर्चित मंत्रा कैरियर इंस्टिट्यूट मोतिहारी द्वारा आयोजित पहला “मंत्रा छात्रवृत्ति” वितरण समारोह को संबोधित करते हुए सोमवार को कही। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “कदम चूम लेती है आकरके मंजिल, मुसाफिर अगर हिम्मत ना हारे।” डीईओ श्री कुमार ने कहा कि जो बच्चे अपना लक्ष्य निर्धारित कर रूहानी संलग्नता के साथ पढ़ाई करते हैं, उनको सफलता मिलनी तय है। डीईओ श्री कुमार ने चिकित्सक गणों के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि मंत्रा कैरियर इंस्टिट्यूट के खुल जाने से अब नीट की तैयारी हेतु यहां के बच्चों को कोटा या दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं इंस्टिट्यूट के निदेशक व शहर के मशहूर पथरी एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एस प्रसाद ने कहा कि मंत्रा कैरियर इंस्टिट्यूट चंपारण का पहला ऐसा इंस्टिट्यूट है जिसमें यहां के नामी-गिरामी चिकित्सकों के अलावा बाहरी एवं अनुभवी शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं को नीट (मेडिकल) की तैयारी कराई जाती है।इसी का परिणाम है कि विगत 2 वर्षों के अंदर मामूली खर्च में मंत्रा कैरियर इंस्टिट्यूट से 5 बच्चे नीट क्वालीफाई कर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। श्री प्रसाद ने कहा कि मंत्रा करियर इंस्टीट्यूट में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास की व्यवस्था है। जहां की देख-रेख महिला एवं पुरुष चिकित्सक करते हैं। उन्होंने कहा कि पैसा कमाने के उद्देश्य मंत्रा कैरियर इंस्टिट्यूट नहीं खोली गई है। बल्कि हम चिकित्सकों का एक ही उद्देश्य है की चंपारण के अधिक से अधिक बच्चे मेडिकल क्वालीफाई कर विश्व के मानस मानस पटल पर चंपारण का दूसरा इतिहास रचें।
साथ ही उन्होंने मंच से घोषणा किया कि इस साल जो 44 बच्चे मंत्रा कैरियर इंस्टिट्यूट की छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित हुए हैं। उसमें आठवीं कक्षा में जो बच्चा प्रथम स्थान लाया है उसे अगले साल नौवीं कक्षा से मंत्रा फ्री में पढ़ाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जो बच्चा दसवीं में प्रथम स्थान लाया है उसे 11 और 12वीं की पढ़ाई मंत्रा के द्वारा फ्री में कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि 44 बच्चों में 40 बच्चों को मंत्रा कैरियर इंस्टिट्यूट से छात्रवृत्ति दी जाएगी और दो- दो बच्चों को शहर के मशहूर चिकित्सक डॉ आशुतोष शरण एवं डॉ एस प्रसाद के द्वारा छात्रवृत्ति दी जाएगी। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, डीपीओ (एमडीएम) साहेब आलम, इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ एस प्रसाद, डॉक्टर एमपी आलम एवं डॉ विकास कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ तथा पत्रकार एवं एम के मिशन आवासीय विद्यालय भलुवहिंया रामगढ़वा के निदेशक डी एन कुशवाहा, अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट के मालिक रामेश्वर साह ,डॉक्टर लाल बाबू प्रसाद, डॉक्टर ब्रज भूषण, डॉ सुरेश चंद्रा, कृति कुमार, पत्रकार इंतजारूल हक तथा नरेंद्र मिश्रा को बुके देकर एवं प्रतिष्ठा की चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आगत अतिथियों एवं अभिभावकगणों द्वारा मंत्रा कैरियर इंस्टिट्यूट की इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। वही 44 बच्चों को जब मेडल पहनाकर ,प्रतिष्ठा की चादर ओढ़कर एवं प्रमाण पत्र तथा चेक देकर सम्मानित किया गया तो उन बच्चों का चेहरा खुशी से खिल गया, और शेष बच्चे काफी प्रेरित हुए। इस अवसर पर मंत्रा कैरियर इंस्टिट्यूट के छात्र- छात्राओं ने अपने स्पीच तथा गीत गाकर आगत अतिथियों का दिल जीत लिया एवं खूब तालियां बटोरी। मौके पर डॉ एस प्रसाद के भ्राता मदन प्रसाद, अनुज प्रवीण कुमार तथा प्रोफेसर ओम प्रकाश ठाकुर सहित अन्य गणमांय लोग एवं मंत्रा कैरियर इंस्टिट्यूट के अन्य शिक्षक एवं सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button