*ट्रक ने कुचला, हुई दर्दनाक मौत, पत्नी बाल बाल बची। नवीन कुमार वर्मा, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर सबकी खबर।*
नवीन कुमार वर्मा,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले से बीती शाम बाजार से खरीदारी कर अपने घर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को मगरदही घाट बाईपास सड़क पर गेंहू से लदा 10 चक्का ट्रक ने कुचला। मौके पर हुई दर्दनाक मौत।
वहीँ पीछे बैठी पत्नी सुरक्षित। मृतक की पहचान खानपुर थाना के सोनसा बछौली गांव के रामदयाल महतो के रूप में हुई है।
मोटरसाइकिल का नंबर BR 33AB-1868 है। जिस ट्रक ने कुचला उसका नंबर BR-1GA-0172 है। ड्राइवर और खलासी भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल हुआ। मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा।