ताजपुर समस्तीपुर हनुमान मंदिर से एनएच 28 पर जाने वाला सड़क नरक में तब्दील ,

 

  • ताजपुर समस्तीपुर हनुमान मंदिर से एनएच 28 पर जाने वाला सड़क नरक में तब्दील ,

रिपोर्ट – राजेश कुमार वर्मा संग सुरेश कुमार राय (जे०टी०न्यूज)

समस्तीपुर(जे०टी० न्यूज)। समस्तीपुर जिले के ताजपुर हनुमान मंदिर से एनएच 28 पर जाने वाला सड़क नरक बन चुका है कई वर्षों से मंदिर से 100 मीटर दूरी पर सड़क पर गहरा गड्ढा होने से जलजमाव तथा कुड़ा के कारण आने जाने वाले मुसाफिर एवं दुकानदार एवं स्थानीय लोग को काफी परेशानियां उठाना पड़ता है कई बार जलजमाव गड्ढा के कारण चार पहिया वाहन इसमें फंस चुके हैं तथा मोटरसाइकिल सवार गिर चुके हैं गिरने से कई मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को जख्मी भी हुए हैं स्थानीय लोग एवं दुकानदारों को कहना है कई वर्षों से यह सड़क गड्ढा में तब्दील हो चुका है लेकिन प्रशासन एवं प्रतिनिधि के भी लोग आते जाते हैं लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं है हालांकि दुकानदारों के सहयोग से कई बार मिट्टी ट्रैक्टर ट्रॉली से गड्ढे में दिया गया है लेकिन फिर भी कमी है जिसकी वजह से फल दुकानदार जो जीएसटी भरते हैं उनको भी नुकसान उठाना पड़ता है मीडिया से बात करने के दौरान उपस्थिति लोग संतोष, अर्जुन ,रंजीत, विष्णु, कैलाश, अनिल ,संजय ,अखिलेश कुमार राय, आदि मौजूद थे । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Related Articles

Back to top button