5 सूत्री मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक ने निकला लोक न्याय मार्च।

जे टी न्यूज़ , समस्तीपुर -: आज दिनांक 13 जून 2021 को पूरे बिहार के जिला मुख्यालय मे 5 सूत्री मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक की ओर से लोक न्याय मार्च किया गया इसी कड़ी में बेगूसराय जिला में भी लोक न्याय मार्च का आयोजन जिला अध्यक्ष संजय कुमार यादव के नेतृत्व में बेगूसराय पावर हाउस के बी भी एम स्कूल के पास से लेकर पूरे बाजार पावर हाउस चौक से एनएच 31 होते हुए ट्रैफिक चौक होते हुए कचहरी मार्केट होते हुए हड़ताली चौक बेगूसराय समाहरणालय के गेट पर पहुंच कर न्याय मार्च एक सभा में तब्दील हो गया जिसको संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संजय कुमार यादव ने कहा की यह सरकार नीतीश सरकार नहीं निकम्मी सरकार है इस सरकार से हम मांग करते हैं कि शिक्षा नहीं तो शुल्क नहीं युवाओं को रोजगार दो जब तक रोजगार नहीं तब तक बेरोजगारी भत्ता दो मनरेगा को कृषि से जोड़ो बिहार के सभी अस्पतालों में सभी प्रकार के जांच एवं सभी दवाइयां उपलब्ध कराया जाए तथा सभी प्रकार के रोगी का इलाज का अच्छा व्यवस्था होना चाहिए और मेरा अंतिम मांग है गरीबों के मसीहा जनसेवक

श्री राजेश रंजन उर्फ श्री पप्पू यादव जी को जल्द से जल्द रिहाई किया जाए इस सभा को युवा परिषद के जिलाध्यक्ष anjay पासवान युवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार यादव प्रदेश महासचिव दिलीप कुमार सिंह सूरज प्रकाश hisariya पूर्व जिला पार्षद श्री उमेश प्रसाद सिंह प्रभात कुमार पिंटू जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू प्रदेश सचिव विपिन कुमार यादव मटिहानी प्रखंड अध्यक्ष सोनू कुमार सिंह तेघरा प्रखंड अध्यक्ष महेश्वर झा छात्र नेता सुमित कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया आज भीषण बारिश हो रहा था इसके बावजूद भी जाप के हजारों कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा पूरा योगदान दिए इस

मौके पर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष गिरीशा देवी रूबी देवी, प्रदेश सचिव विपिन यादव, युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष प्रभात कुमार पिंटू, जिलाध्यक्ष मुकेश पासवान ,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बिरजू कुमार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष मुन्ना खान, पार्टी जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू ,संगठन महामंत्री रजनीश कुमार पासवान, शक्ति बृजेश कुमार, बर्मा पासवान, उमेश सिंह, महेश्वर झा ,राजेश हिसारिया, सुमित कुमार, प्रदेश महासचिव बनकश पासवान, प्रदेश सचिव बिपिन यादव, अविनाश कुमार, बलवन्त कुमार सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया

Related Articles

Back to top button