नावकोठी प्रखण्ड में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ मतदान           

 

जेटी न्यूज़:-

नावकोठी (बेगूसराय):- बखरी विधान सभा के नावकोठी प्रखण्ड के सभी बूथो पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ।प्रखण्ड निर्वाचन पदाधिकारी निरंजन कुमार ने बताया कि बिहार विधान सभा का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया । किसी भी अप्रिय घटना की खबर नही मिली। विधान सभा के अन्तर्गत नावकोठी प्रखण्ड में कुल मतदाताओं की संख्या 51 हजार 264 है । जिसमे 26 हजार 952 पुरुष मतदाता हैं ।

11 हजार 560 पुरुष मतदाता ने मतदान में भाग लिया , वही महिला मतदाताओं की कुल संख्या 24 हजार 312 है जिसमें से 13 हजार 147 महिला मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। मतदान का औसत लगभग 55 .87% रहा सुबह 7 बजे से 12 बजे तक मतदाताओं की काफी भीड़ देखी गयी उसके बाद धीरे धीरे लोग नजर आते रहे । मतदाता भी मास्क ,सेनिटाइजर का प्रयोग करते हुए मतदान किये। कोरोना महामारी के कारण सोशल डिस्टैंस के तहत मतदान पदाधिकारी के द्वारा गोल घेरा बनाकर मतदान करवाया गया।सभी मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी और सभी को ग्लब्स और सेनेटाइजर का उपयोग करवाया गया। प्रखण्ड क्षेत्र में आदर्श मतदान केन्द्र कन्या मध्यविद्यालय नावकोठी की व्यवस्था काफी चुस्त-दुरुस्त देखी गयी । सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान का कार्यक्रम चला जिसमे बुगुर्ज और विकलांग के लिए अलग से व्यवस्था की गयी । वही नावकोठी अक्षयवट संस्कृत विद्यालय पर विजय कुमार के द्वारा विकलांगो को वोट दिलवाया गया । वही बागर स्कूल पर एक 70 वर्षीय बुर्जुग को उनके पोते के द्वारा लाया गया ।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button