*दो पक्षों के बीच हुई जमकर मार-पीट, एक पक्ष के लोगों ने घर पर चढ़ कर किया तोड़-फोड़, पुलिस के द्वारा माहौल शांत करने को लेकर किया गया लाठीचार्ज*

*दो पक्षों के बीच हुई जमकर मार-पीट, एक पक्ष के लोगों ने घर पर चढ़ कर किया तोड़-फोड़, पुलिस के द्वारा माहौल शांत करने को लेकर किया गया लाठीचार्ज*

*दोनों पक्षों के नवयुवक को लेकर हुई समुदायों में मार-पीट, एक पक्ष के युवक के पीड़ित पिता ने दिया थाने में आवेदन*

*विरोध में लगभग घंटों सड़क जाम, जाम हटाने को लेकर पुलिस ने उठाया कठोर कदम*

*सूत्रों के अनुसार पुलिस के द्वारा एक राउंड हवाई फायरिंग, पुलिस अधीक्षक ने आरोप को किया खारिज*

जेटी न्यूज़

समस्तीपुर::- जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र से गुजरने वाली मुख्य सड़क समस्तीपुर-दरभंगा एस एच 50 पर स्थित के कुढ़वा भट्ठी चौक के समीप बुधवार की शाम दो पक्षों के बीच हुई मारपीट को लेकर आक्रोशित लोगों ने घंटों सड़क जाम किया, जामकर्ता अधिकतर युवा तुर्क वर्ग के लोग थे। जाम को लेकर पहुंचे चकमेहसी थाना अध्यक्ष चंद्र किशोर टू डू एवं कल्याणपुर थाना अध्यक्ष गौतम कुमार पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे लेकिन जामकर्ताओं को काफी समझाने बुझाने के बाद भी नहीं हटने पर स्थानीय लोगों की मानें तो पुलिस में एक राउंड हवाई फायरिंग के कारण जाम कर्ता तितर-बितर हो गए।

वहीं घटना के संबंध में स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया है कि स्थानीय वार्ड 4 के एक व्यापारी उदय गुप्ता के लगभग 22 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार को उनके आवास में आकर द्वितीय पक्ष के बच्चा बाबू उर्फ जहीर के पुत्र जफरे आलम उर्फ मिसबाहुल, जफरे आलम के पुत्र मोहम्मद हासिम, मोहम्मद हातिम, तोहिद के पुत्र मंजूर आलम व पुत्र साद्दमआलम, मोतीउर रहमान के पुत्र सम्मी अहमद ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। घटना को लेकर चकमेहसी थानाध्यक्ष को पीड़ित पिता उदय गुप्ता द्वारा दिए गए प्राथमिकी आवेदन में नामजद आरोपित किया गया है। घटनास्थल पर ग्रामीणों ने बताया कि उदय के पुत्र गुलशन कुमार को बिना कारण घर में घुसकर बुधवार की शाम लगभग 5:30 बजे में मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी दिया। परिजनों ने जख्मी पुत्र को प्राथमिक स्वास्थ्य कल्याणपुर में इलाज कराया। जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी के ठाकुर ने जख्मी गुलशन को दरभंगा मेडिकल कॉलेज लहेरियासराय रेफर कर दिया। बुधवार की मध्य रात्रि को स्थानीय कई गांव के ग्रामीण पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि गण, उप प्रमुख दीपक कुमार, जन वितरण विक्रेता रमेश रजक, निवर्तमान सरपंच रामनरेश राय, सरपंच गंगाधर राय समेत दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने को लेकर देर रात तक घटनास्थल पर उपस्थित रहे। इन लोगों को सामुदायिक विकास भवन पर पंचायत करने को लेकर पंच भी मनोनीत किया गया था।

 

वहीं गुरुवार को पंचायत होने को लेकर बैठक हुई इसी दरम्यान उपद्रवी तत्वों के युवकों ने एक गुमटी को चौक से उठाकर गांव की ओर फेंक दिया एवं चौक पर जाकर एस एच 50 को जाम कर दिया। पुलिस ब्रज वाहन के द्वारा चौक छावनी में तब्दील हो गया। तुरंत कार्रवाई में घटनास्थल पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आर के दिवाकर, डीएसपी साहेबान हबीब फाखरी, पुलिस निरीक्षक विक्रम आचार्य, नगर मुफस्सिल थाने के पुलिस पदाधिकारी समेत दल-बल के साथ घटनास्थल पर कैंप किए हुए थे। इसी बीच पुलिस अधीक्षक ह्रदय कांत पहुंचे और उन्होंने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश देते हुए गुलशन के पिता को कहा कि आपके द्वारा दिए गए प्राथमिकी आवेदन को अभिलंब दर्ज कर अग्रसर कार्रवाई किया जाएगा। साथ ही उक्त कार्रवाई का निर्देश थाना अध्यक्ष चकमेउसी को दिया गया। इसके बाद जाम स्थल को मुक्त कराया गया

हालांकि चकमेहसी थानाध्यक्ष चन्द्रकिशोर टूडू ने फायरिंग की पुष्टि नहीं की है। पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने फायरिंग की बात पर कहा कि यहां आए पुलिसकर्मियों के पास मौजूद गोलियों के राउंड की गिनती कराई जाएगी।

फिलहाल घटना स्थल पर कल्याणपुर और चकमेहसी थानों की पुलिस के साथ जिला पुलिस फोर्स कैंप कर रही है। माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button