फिल्म निर्माता मनीष मुंद्रा ने भागलपुर के मायागंज अस्पताल को दिए 200 पीपीई किट

गौतम सुमन गर्जना

भागलपुर : बॉलीवुड फिल्म निर्माता मनीष मुंधरा ने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल समेत देश के 15 शहरों में संचालित अस्पतालों को कोरोना के संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के लिए 5,600 पीपीई ( पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट ) दिया है,इसके तहत जेएलएनएमसीएच को 200 पीपीई किट दिया गया है मायागंज अस्पताल के एमसीएच आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ . हेमशंकर शर्मा ने कहा कि फिल्म निर्माता द्वारा पीपीई पार्सल के जरिये भेजा जा चुका है , जो दो दिन के अंदर अस्पताल को मिल जायेगा । फिल्म निर्माता मनीष मुंधरा मूलतः झारखंड प्रदेश देवघर जिले के निवासी हैं । बाद में ये नाइजीरिया चले गये , जहां ये साल 2002 में एलमी पेट्रोकेमिकल्स नाइजीरिया के सीइओ बने । साल 2014 में ये मुंबईलौट आयेऔर फिल्म निर्माता बने । इनके द्वारा बनायी गयी फिल्म मसान ( 2015 ) , वेटिंग ( 2016 ) , धनक ( 2016 ) , रूख ( 2017 ) , कड़वी हवा ( 2017 ) में प्रदर्शित हुई ।

Related Articles

Back to top button