तीन बैंक लूटकांड का हुआ उद्भेदन,10 लाख बरामद।

तीन बैंक लूटकांड का हुआ उद्भेदन,10 लाख बरामद।

जेटी न्यूज

अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर: जिले के मुसरीघरारी स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में सशस्त्र अपराधियो द्वारा कैश लूट की घटना की गई थी।
इस संबंध में मुसरीघरारी थाना कांड सं0 96/21 दि0 07.08.2: धारा 392 भा0द0वि0 दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर के नेतृत्व डी0आई0यू0 टीम के सहयोग से घटना के उद्भेदन की दिशा में लगातार कार्य चल रहा था।इस घटना में कुल 16 लाख 76 हजार रूपये की लूट हुई थी। लूट से संबंधित घटना का सी0सी0टी0वी0 फुटेज से अपराधियों का हुलिया प्राप्त कर पहचान किया गया था। उद्भेदन में डीआई०यू० टीम का उत्कृष्ठ सहयोग रहा। इस बीच गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना से संबंधित अपराधी एन0एच0 28 पर किसी घटना के लिए निकले हुए है तत्काल रात्रि में ही बडी टीम का गठन करते हुए छापेमारी की गई। कुल चार अपराधी की गिरफ्तारी की गई।

तलाशी क्रम में उनके पास से दो लोडेड पिस्टल तथा एक अन्य लोहे का हथियार तथा रूपये बरामद हुए। गहन पुछताछ करते हुए इन सभी के घर पर उजियारपुर थानाक्षेत्र के कोरबद्धा पतैली ग्राम में छापेमारी की गई। इन सभी के घर से बैंक से लूटे गए रूपयो की बरामदगी हुई। रूपया के नये करेंसी नोट, बैंक के कागजात, सील रूपये के बंडल प्राप्त हुआ। कुल 11,10,100 रूपये की
बरामदगी है। इनके घर से लूट के दौरान पहने गए कपडे/घडी/हेमलेट भी बरामद हो चुका है।


एस0बी0आई0. जितवारपुर तथा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक लूट का उद्भेदन:-
पुछताछ एवं प्राप्त साक्ष्य से यह भी स्पष्ट हुआ है कि इसी गैंग द्वारा पूर्व में जितवारपुर स्थित एस0बी0आई0 बैंक लूट दि0 03.03.21 के तथा दि0 17.11.20 विशनपुर स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा से लूट की घटना की गई थी। जिस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड सं0 110/21 दि0 03.03.21 धारा 392 भा0द0वि0 एवं मुफस्सिल थाना कांड सं0 472/20 दि0 17.11.20 धारा 392 भाद0वि0 दर्ज किया गया है। जितवारपुर स्थित एस0बी0आई0 बैंक लूट की घटना के दौरान अपराधियों द्वारा एक मोबाईल भी लूटा गया था। वह मोबाईल इनके पास से बरामद हो चुका है।

पुछताछ से यह भी स्पष्ट हुआ है कि यह एक नया गिरोह उभर रहा था जो सिर्फ बैंक को ही टारगेट करता था। पहचान छुपा रहने के लिए हेमलेट/मास्क का प्रयोग करता था। लूट से संबंधित वीडियों ये लोग यू-ट्यूब पर देखा करते थे तथा उसी अनुसार प्लान तैयार कर घटना करके शांत बैठ जाते थे।
» गिरफतार अपराधियों का नाम-पता:-
01. राकेश कुमार पे० दिपन सिंह
02. प्रमोद कुमार पेराम खेली सिंह
03. सुधिर उर्फ घंटी पे0 लक्ष्मी साह
04. मोनू कुमार पे० महेश सिंह सभी ग्राम कोरबद्धा पतैली थाना उजियारपुर जिला समस्तीपुर ।

 

छापेमारी के अनुसंधान टीम:
01. प्रीतिश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर
02. पु०नि० विकम आचार्य, पु०नि० सदर अंचल
03. पु0अ0नि0 संजय कुमार, थानाध्यक्ष मुसरीघरारी
04. पु0अ0नि0 विश्वजीत कुमार, थानाध्यक्ष उजियारपुर
05. पु0अ0नि0 के0सी0 भारती, प्रभारी थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना
06. पु0अ0नि0 मुकेश कुमार, मुसरीघरारी थाना
07. पु0अ0नि0 संदीप पाल, डी0आई0यू0 ०
08. पु0अ0नि0 अनिल कुमार, डी0आई०यू०
09. स0अनि0 रजनीश कुमार, मुसरीघरारी थाना
10. छापेमारी टीम में शामिल 20 कांस्टेबल
11. सि0 अरबिन्द कुमार, डी0आई0यू0 टीम से।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button