गणेश पौदार हत्याकांड के आरोपी संजीव सिंह चढ़ा एसटीएफ के हत्थे

गणेश पौदार हत्याकांड के आरोपी संजीव सिंह चढ़ा एसटीएफ के हत्थे

नावकोठी (बेगुसराय):-


जेटी न्यूज़:- गोविन्द कुमार
पटना एसटीएफ की टीम ने जमुई से संजीव सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि हसनपुर बागर पंचायत के शेखपुरा निवासी संजीव सिंह को फरवरी 2021 में सीपीआई नेता वो विष्णुपुर पंचायत के पूर्व मुखिया गणेश पोद्दार हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया.यह पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.पटना एसटीएफ ने जमुई के बरहट से गिरफ्तार किया,जब संजीव सिंह एक ढाबा पर खाना खाने बैठा हुआ था.उसके पास से पिस्टल,कारतूस,मोबाइल आदि बरामद किया.पुलिस ने इसके उपर पचास हजार रुपये इनाम की घोषणा कर रखा था.

लगभग पन्द्रह वर्षों से पुलिस के गिरफ्त से दूर था.पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसके विरूद्ध लगभग एक दर्जन से अधिक अपहरण,लूट,रंगदारी,हत्या के प्रयास,हत्या आदि के मामले जिले के नावकोठी थाना,बखरी थाना तथा चांदपुरा थाने में दर्ज है.भाजपा के तत्कालीन मंडल अध्यक्ष सह हसनपुर बागर पंचायत के पूर्व मुखिया चकमुजफ्फर के रामनंदन सिंह के पुत्र विजय सिंह उर्फ छोटू की हत्या,नावकोठी बाजार के संजय साउंड के संचालक अमरजीत साह की हत्या में नामजद आरोपी बनाये गये थे.थानाध्यक्ष ने बताया कि नावकोठी थाना में आर्म्स एक्ट के तहत कांड अंकित कर जेल भेज दिया गया है.तथा उसके विरूद्ध दर्ज विभिन्न मामले में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लाने की तैयारी की जा रही है.

Related Articles

Back to top button