सुगौली के शीतलपुर ढाला पर बालू लदी ट्रक फंसने से ट्रैक पर ही घंटों खड़ी रही ट्रेन

सुगौली के शीतलपुर ढाला पर बालू लदी ट्रक फंसने से ट्रैक पर ही घंटों खड़ी रही ट्रेन

जेटी न्यूज

सुगौली पूर्वी चंपारण- सुगौली रक्सौल रेल खंड के शीतलपुर ढाला पर बालू लदा ट्रक ख़राब हो जाने से रेल परिचालन घंटों बांधित रहा।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतलपुर ढाला पर ट्रक का अचानक एक्सल टूट जाने से एक घंटे तक 05210 नरकटियागंज -रक्सौल डेमो एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही। इसके जानकारी पर पहुंचे रेलवे अधिकारी,पुलिस बल समेत अन्य के प्रयासों से जीसीबी के माध्यम से ट्रक को रेलवे ट्रैक से हटा गाड़ियों का परिचालन शुरू कराया गया।सीनियर सेक्शन इंजीनियर ओमप्रकाश सिंह,सुगौली आरपीएफ प्रभारी शशि भूषण सिंह,रक्सौल आरपीएफ के गोपाल सिंह समेत कई अन्य स्थल पर पहुंच इसकी जानकारी ली।वही इस बाबत सुगौली स्टेशन प्रबंधक दिलीप कुमार ने बताया कि सीतलपुर ढाला के समीप एक घंटा विलंब होने के कारण रक्सौल हावड़ा मिथिला ट्रेन रामगढ़वा में पचीस मिनट डिटेंड रही।

Related Articles

Back to top button