भारत बंद पूर्णतः सफल आर.के.राय

भारत बंद पूर्णतः सफल
आर.के.राय

समस्तीपुर बिहार:-
10 प्रतिशत सवर्ण आर्थिक आरक्षण, ओबीसी की जाति आधारित जनगणना, 13 बिन्दू रोस्टर, ईवीएम की पर्चीकी चुनाव आयोग द्वारा 100 प्रतिशत गणना न करने के विरोध में, 5वी, 6वी अनुसूची लागू न करना, निजीकरण में आरक्षण लागू न करने सहित 13 बिंदुओं के विरोध में आज 5 मार्च को “भारत बंद” के आलोक में राजद , हम, रालोसपा , SC/ST से जुड़ी हुई ,विभिन्न संगठनो के द्वारा “समस्तीपुर बंद ” कराया गया ।

महागठबंधन के कार्यकर्ताओ ने आज सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक समस्तीपुर शहर नगर भवन व ओवरब्रीज के पास लगभग ढ़ाई घंटे सड़क जाम कर यातायात को ठप्प कर विरोध -प्रदर्शन किया l

मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय तथा संचालन रालोसपा जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा ने की l

राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कहा की मोदी सरकार अनुसूचित जाति/जनजाति तथा पिछड़ो का आरक्षण समाप्त करने की कोशिश कर रही है l अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में अनुसूचित जाति/जनजाति पर अत्याचार की घटनाएं बढी है और मोदी सरकार में अनुसूचित जाति/जनजाति समुदाय तथा अल्पसंख्यक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अनुसूचित जाति/जनजाति उत्पीड़न की घटनाओं में इस दौरान जिस तरह से इजाफा हुआ हैं उससे साफ हो गया है कि मोदी सरकार अनुसूचित जाति/जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग विरोधी है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में जिस गति से अनुसूचित जाति/जनजाति समुदाय के लोगों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं , इस वर्ग में डर का माहौल है।

राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र सरकार गरीब व अनुसूचित जाति/जनजाति विरोधी हैं l केंद्र की भाजपा सरकार एक साजिश के तहत आरक्षण को समाप्त करने का प्रयास कर रही हैं l आज देश , संविधान और लोकतंत्र खतरे में हैं l

पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह निषाद , मुनेश्वर सिंह , मोo अरमान सदरी, प्रोफ़ेसर राजेंद्र भगत , प्रेम प्रकाश शर्मा , रेणु राज, पिंकी राय, गुंजन देवी , रामवरन महतो , जितेंद्र सिंह चंदेल , मोo नसीम अब्दुल्लाह , पप्पू यादव , सत्यविंद पासवान , प्रमोद राम , रामविनोद पासवान , प्रदीप पासवान , मन्नू पासवान , विमल पासवान , विश्वनाथ राम , राजेंद्र राम , रंजीत राय, अमरेश राय, रोशन यादव , लालबाबू महतो , मनोज कुमार राय, छोटन खान , मोo युसूफ, लालबाबू महतो , अरुण राय, आदित्य ठाकुर , मोo फैयाज, मोo अाफ़ो, मोo आजाद, जयशंकर राय, अजित यादव , मोo सना उर्फ़ चीना, फैसल आलम मन्नू , शिव शम्भू , अरविन्द शर्मा , राकेश यादव , मुकेश सिंह , संजय पासवान , एहसानुल हक चुन्ने, ओमप्रकाश यादव , अब्दुल खालिक , नवीन कुमार , महफूज आलम सोनू आदि मौजूद थे l
.

Related Articles

Back to top button