दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए मौन धारण।

 

जेटी न्यूज।

रवीश कुमार मिश्रा

बेतिया/पश्चिम चम्पारण:- सीपीएम के वरिष्ठ नेता तथा संस्थापक सदस्य 97 वर्षीय कॉमरेड गणेश शंकर विद्यार्थी रात हमें छोड़कर चले गये । वे बिहार राज्य छात्र फेडरेशन के संस्थापक सदस्य थे । वे अखिल भारतीय छात्र संघ के लखनऊ स्थापना सम्मेलन में भी भाग लिये थे । 1964 में सीपीएम की स्थापना में भी उनकी बड़ी भूमिका रही । 1974 के छात्र आंदोलन को जन आंदोलन बनाने में बड़ी भूमिका रही । 1977 के विधान सभा चुनाव में नवादा से बिहार में सबसे ज्यादा मतों से विजयी हुए । वे तीन बार बिहार विधान सभा में पार्टी के नेता रहे । वे विधान परिषद का भी सदस्य रहे । 18 साल तक सीपीएम की बिहार राज्य कमिटी में सचिव पद का कार्यभार संभाला । वे पार्टी के केंद्रीय कमिटी के सदस्य रहे । उनके नेतृत्व में कई भूमि आंदोलन सफलतापूर्वक हुए । 1981 में पश्चिम चम्पारण के भोलापुर खरहट भूमि आंदोलन में भैरोगंज स्टेशन से हाथी पर चढ़कर हजारों किसानों के साथ खरहट पहुंचकर सैकड़ों की संख्या में खड़ी पुलिस को धक्का देते हुए 144 तोड़कर जमीन पर कब्जा किये और का. गोपालन नगर का उदघाटन किये। दो बार पार्टी कांग्रेस में उनके देखभाल के लिए बिहार पार्टी ने मुझे जिम्मेवारी दी थी । जिसमें उनका सानिध्य मुझे प्राप्त हुआ । बकुलहर मठ भूमि आंदोलन में आंदोलनकारियों पर हुए नाजायज केस की जानकारी देने वे डी जी पी बिहार के यहां भी गए थे। उनका जाना पार्टी परिवार के लिए भारी छति हुआ है । पश्चिम चम्पारण जिला कमिटी बेतिया पार्टी कार्यालय में एक शोक सभा किया । जिसमें उनके कृतियों के बारे में विस्तार से जिला मंत्री का. प्रभुराज नारायण राव ने बताया । अंत में दो मिनट का मौन रखकर , माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर किसान सभा के जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव , बेतिया लोकल मंत्री बी के नरुला , जलेस के जिला सचिव अनिल अनल , म. वहीद , नीरज बरनवाल , शंकर कुमार राव , अवध बिहारी प्रसाद , म . हनीफ , सुशील श्रीवास्तव , लाल बाबू प्रसाद , योगेंद्र प्रसाद , प्रकाश वर्मा , हमीद मियां , जय नारायण प्रसाद , अब्बास मियां आदि ने भाग लिया ।

प्रभुराज नारायण राव।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button