एसएसबी द्वारा 30 दिवसीय सिलाई-कटाई प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित

एसएसबी द्वारा 30 दिवसीय सिलाई-कटाई प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित

जे टी न्यूज़, जयनगर :

गोविंद सिंह भंडारी,कमांडेंट 48वीं वाहिनी जयनगर के निर्देशानुसार मधुबनी जिले में अवस्थित 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर की बाह्य सीमा चौकी कमला में गृह मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के तहत वाहिनी के टेलर के सहायता से चलाये जा रहे 30 दिवसीय सिलाई-कटाई प्रशिक्षण का समापन समारोह चंद्र शेखर, द्वितीय –कमान-अधिकारी की उपस्थिती में आयोजित किया गया।

इसके तहत 20 सीमावर्ती युवतियों एवं महिलाओं को स्वरोजगार हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण दिलाया गया। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर युवतियों एवं महिलाओं में स्वयं रोजगार को बढ़ावा देना है ताकि प्रशिक्षण उपरांत अपना स्वयं रोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सकें।

कार्यक्रम के दौरान चंद्र शेखर, द्वितीय कमान अधिकारी द्वारा समापन समारोह में उपस्थित सीमावर्ती युवतियों एवं महिलाओं को अपने वक्तव्य में सिलाई-कटाई के क्षेत्र में स्वरोजगार शुरू करने के लिये प्रोत्साहित किया।

Related Articles

Back to top button