ग्रामीणों ने विक्षिप्त को किया पुलिस के हवाले, ले जाया गया डीएमसीएच…।

ग्रामीणों ने विक्षिप्त को किया पुलिस के हवाले, ले जाया गया डीएमसीएच…।

ठाकुर वरुण कुमार।

समस्तीपुर::- जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर पंचायत में बूढ़ी गंडक तटबंध पर कहीं से भटकते हुए एक विक्षिप्त पहुंच गया जिसका कि ग्रामीणों ने शक के कारण पीछा किया, जिस पर वह भागने लगा, तब लोगों ने समझा कि यह कोई कोरोना मरीज है।

स्थानीय लोगों ने उस को घेर लिया और तटबंध पर बैठा कर रखा। वहीं अगर झंझट टाइम्स के प्रतिनिधि वहां पर नहीं पहुंचते तो शायद महाराष्ट्र की घटना फिर दोहराया जा चुका होता। उस विक्षिप्त के साथ मारपीट भी किया जा सकता था।

लेकिन पत्रकार के सही समय पर पहुंचने के बाद समझाने बुझाने पर स्थानीय लोगों द्वारा थाने को संपर्क किया गया। तब थाना अध्यक्ष बृज किशोर सिंह ने आनन-फानन में एस.आई. सुरेश प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में एक पुलिस टीम को स्थल पर भेजा।

जहां कि एस.आई. गुप्ता के द्वारा पीएचसी कल्याणपुर में फोन करके एंबुलेंस को बुलाया गया और विक्षिप्त को डीएमसीएच दरभंगा भिजवा दिया गया। जहां कि उसका इलाज किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button