*कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कॉलेज प्राचार्य श्यामाकांत झा ने किया वृक्षारोपण। समाचार संपादक रमेश शंकर झा के साथ अशोक कुमार की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर सबकी खबर।*

🔊 Listen This News   समाचार संपादक रमेश शंकर झा के साथ अशोक कुमार की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर:-विभूतिपुर प्रखंड के डी बी के एन कॉलेज नरहन परिसर में भारत का छात्र फेडरेशन और डी बी के एन कॉलेज के छात्र संघ की ओर से कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट […]

Loading

 

समाचार संपादक रमेश शंकर झा के साथ अशोक कुमार की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:-विभूतिपुर प्रखंड के डी बी के एन कॉलेज नरहन परिसर में भारत का छात्र फेडरेशन और डी बी के एन कॉलेज के छात्र संघ की ओर से कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन धारण करने के उपरांत वृक्षारोपण कर कारगिल में शहीद हुए सैनिकों को याद किया गया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम का नेतृत्व छात्रसंघ अध्यक्ष सूरज कुमार ने किया। वहीं मौजूद एसएफआई प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार, जिला मंत्री संतोष कुमार सेन्टू, वावुल राजा, रणधीर रौशन, महासचिव कंचन कुमारी, कॉलेज प्राचार्य श्यामा कांत झा, कॉलेज एचडी रंजीत झा, परीक्षा विभाग अध्यक्ष नंदकिशोर नायक, b.ed hod कनकलता, b.ed प्रो. गौतम, पुस्तकालय अध्यक्ष तेज नारायण यादव एवं कॉलेज के आदि विद्यार्थी शामिल हुआ। सभी ने विजय जुलूस पर शहीद हुए सैनिकों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Loading