बांका:बालू लदी ट्रैक्टर से दबकर मौत मामले में पुलिस के हाथ खाली

 जेटी न्यूज

 

रजौन,बांका:  रजौन थाना अंतर्गत भाटकोरामा गांव के समीप बीते 10 जून को अवैध बालू से लदी ट्रैक्टर से दबकर भाटकोरामा निवासी ट्रैक्टर चालक प्रिंस यादव की मौत होने मामले में 24 घंटे से भी अधिक समय बीतने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। घटना मामले में अभी तक ना ही ट्रैक्टर जब्त हो पाई है और ना ही घटना मामले का एक भी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर सकी है।बताया जा रहा है अवैध बालू के धंधा में प्रिंस यादव की मौत हुई है।24 घंटा से भी ऊपर समय बीतने के बाद भी रजौन पुलिस अंधेरे में तीर मार रही है। वहीं इस मामले में मृतक की पत्नी रूपा देवी के बयान पर थाने में भाटकोरामा निवासी बृजेश यादव और पंकज यादव दोनों भाई के ऊपर घर से बुला ले जाकर जान से मार देने का मामला दर्ज कराई  है।इधर, मृतक के पत्नी रूपा देवी ने बताया की पुलिस मेरे पति के हत्यारे को बचा रही है। इस मामले में अभी तक ना ही किसी की गिरफ्तारी हुई है ना ही ट्रैक्टर जब्त हो पाई है। जिसको लेकर परिजनों स्वजनों में पुलिस के प्रति रोष है।थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने बताया की उक्त मामले को लेकर छापेमारी की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button