महिलाओं पर बढ़ रही हिंसा व अत्याचार की घटना चिंताजनक-रामपरी

 अरुण कुमार/जेटी न्यूज

मधुबनी।25 नवम्बरअंतराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस के मौके पर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, मधुवनी कमिटी की ओर से मधुवनी रांटी चौक से जूलूस निकाल कर मधुवनी 13 नं गूमती पर सभा में बदल गयी । महिलाऐं नारा लगा रही थी महिला हिंसा पर रोक लगाओ , बलात्कारियों को कड़ी से कड़ी सजा दो , घरेलू हिंसा कानून को लागू करो । रीना कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित सभा को सम्वोधित करते हुए एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी ने कहा कि महिलाओं के उपर शोषण अत्याचार कि घटना बढी है। यहाँ महिलाओं और बच्ची यौन शोषण एंव बलात्कार, दहेज हत्या कि घटना चरम पर है । जूलूस का नेतृत्व रामपरी, रेखा देवी, रीना कुमारी, खातून, मुनकी देवी , सोमीना देवी कर रही थी।

Related Articles

Back to top button