*पूसा भारतीय कृषि अनुसंथान संस्थान में आये जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम, जाँच में कुछ नही पाया। रमेश शंकर झा/राजकुमार राय। समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर सबकी खबर, हमसे जुड़ने के लिए:- ८७०९०१७८०९, व्हाट्सएप नंबर:- ९४७०६१६२६८, ९४३१४०६२६२ पर संपर्क करें।*
रमेश शंकर झा/राजकुमार राय।
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा बिहार में हो रहे मनमानी और गंभीर आरोप की जांच के लिए दिल्ली से आए तीन सदस्य टीम जिनमें से डाक्टर ए० के० सिंह, डाक्टर डी० के० यादव और डाक्टर रत्नेश कुमार ने ये पुष्टि करते हुए कहा कि बिहार कृषि संस्थान में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच की गई है। जिसमें उन्हें कुछ भी ऐसी जानकारी प्राप्त नहीं हुई जिससे वो आगे कोई भी कानूनी कार्रवाई कर सके। वहीँ वर्तमान प्रभारी पर आरोप को निर्दोष बताते हुए कहा, कि समाज में बहुत तरह के लोग रहते हैं और किसी ने बिना कोई साक्ष्य या सबूत के शिकायत पत्र दिल्ली भेजी थी। उन्होंने दिलासा दिलाया की ऐसी कोई भी अप्रिय जानकारी नही है जो कृषि संस्थान के खिलाफ हो या जिससें कृषि संस्थान की बदनामी हो रही हो उसकी जड़ से तफसीस की जाएगी और कार्यवाई की जाएगी। वहीँ मीडिया से वार्ता के दौरान डाक्टर ए० के० सिंह, डाक्टर डी० के० यादव और डाक्टर रत्नेश कुमार ने कहा कि कृषि अनुसंधान संस्थान की उन्नति के लिए बहुत सारे लाभदायक कदम उठाए जाएंगे और अगर जरूरत पड़ी तो नए उपकरण को भी मंगाएंगे। जिससे धान और सरसों की बीज बड़े मात्रा में उपजाया जा सके। सरकार हर मुमकिन कोशिश करेगी जिससे मकामी किसानों को सरकारी योजना और बड़े मात्रा में सस्ते दरों पर बीज उपलब्ध करा सकें।