इग्नू जून’ 2020 की सत्रांत परीक्षा सितंबर माह में

 

 

 

 

समस्तीपुर कॉलेज स्थित इग्नू केंद्र के निर्देशक डॉक्टर कुशेश्वर यादव ने एक प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी है
समस्तीपुर। इग्नू की जून’ 2020 में आयोजित होने वाली सत्रांत परीक्षा, जो वैश्विक कोरोना महामारी के कारण समय पर सम्पादित नहीं हो सकी थी, वह अब सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में शुरू होगी। इग्नू क्षेत्रीय निदेशक, दरभंगा के हवाले से समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर स्थित इग्नू केंद्र समन्वयक प्रोफेसर (डा०) कुशेश्व़र यादव ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि स्नातकोत्तर के वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने अपना नामांकन जुलाई ‘2018अथवा उससे पहले लिया हो, स्नातक के वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने अपना नामांकन जुलाई’ 2017अथवा उससे पहले लिया हो, डिप्लोमा/पीजी डिप्लोमा के वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने अपना नामांकन जुलाई’ 2019 अथवा उससे पहले लिया हो तथा सर्टिफिकेट कोर्स के वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने अपना नामांकन जनवरी’ 2020 अथवा उससे पूर्व में लिया हो,

वे सभी सितम्बर’ 2020 में आयोजित होने वाली सत्रांत परीक्षा में भाग लेने की पात्रता रखते हैं। बशर्ते कि उन्होंने इस परीक्षा में भाग लेने के लिए परीक्षा प्रपत्र उचित शुल्क के साथ जमा कर दिया हो। केंद्र समन्वयक डॉ यादव ने बताया कि छात्रों की सुविधा के लिए इग्नू ने परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि विस्तारित करते हुए 31जुलाई 2020 कर दी है ताकि वैसे छात्र जो अभी तक अपना ऑनलाइन आवेदन जमा नहीं कर पाए हैं वे 31जुलाई’ 2020 तक जमा कर सकें। उन्होंने बताया कि जुलाई सत्र 2020 के लिए भी ऑनलाइन नामांकन चल रहा है जिसकी अंतिम तिथि भी 31जुलाई’ 2020 ही है।

 

Related Articles

Back to top button