*कोर्ट के निर्नय से छुब्ध शिक्षकों नें बीएलओ पद से दिया सामुहिक इस्तीफा। रमेश शंकर झा के साथ राकेश कुमार यादव की रिपोर्ट, बेगूसराय बिहार।*

 

रमेश शंकर झा के साथ राकेश कुमार यादव की रिपोर्ट,
बेगूसराय बिहार।

बेगूसराय:- जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के चमथा दियारा के विभिन्न बूथों पर कार्यरत बीएलओ ने उच्चतम न्यायालय के द्वारा समान काम के बदले समान वेतन मामले में शिक्षकों के विरुद्ध दिए गए निर्णय से क्षुब्ध शिक्षकों ने सोमवार को बीएलओ पद से सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा बीडीओ डॉ० विमल कुमार को सौंप दिया। वहीँ भाग संख्या 60 में कार्यरत बीएलओ सुरेंद्र पासवान, 61में सुरेन्द्र कुमार, 81 में वचनदेव पासवान,82 में अनिल कुमार राम, 89 में संतोष राम, 92 में सौरभ कुमार, 101 में रामकल्याण साहनी, 102 में मोहम्मद कैसर इमाम, 103 में राकेश कुमार, 104 में आफताब आलम,105 में नवीन कुमार,106 में विनोद साह, 107 में राजेश सहनी, 110 में कालेश्वर कुमार पासवान, 111 में मोहम्मद अमजद, 113 में कार्यरत बीएलओ आफताब अंसारी सहित कुल 19  बीएलओ ने बीडीओ को दिये गए सामूहिक इस्तीफा पत्र में कहा है कि शिक्षकों के विरुद्ध उच्चतम न्यायालय के द्वारा दिए गए निर्णय से आहत होने एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत नियोजित शिक्षकों का नियोजन सिर्फ शैक्षणिक कार्य के लिए ही बताया है। अतः उक्त अधिनियम का अनुपालन करते हुए सभी शिक्षक बीएलओ पद से अपना इस्तीफा सौंपने की वजह बताई है। उस मामले को लेकर जब प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क किया गया तो संपर्क नहीं हो सका।

Related Articles

Back to top button