आज प्रधानमंत्री को प्रचार के लिए ना आना पड़ता: डॉ दीपक कुमार कुशवाहा

 

जेटी न्युज

मोतिहारीlपु०च०

मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के जीडीएसएफ समर्थित राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उम्मीदवार डॉ दीपक कुमार कुशवाहा द्वारा सरैया, बरदाहा टोला, ढेकहां, चैनपुर, बिशनपुर टोला सहित कई क्षेत्रों में जनसंपर्क स्थापित किया गया। इस दौरान कई जगहों पर डॉ दीपक कुमार का स्वागत किया गया।उक्त जनसंपर्क के दौरान डॉक्टर दीपक कुमार कुशवाहा द्वारा उपरोक्त जगहों के प्रत्येक गांव घरों में जाकर स्थानीय ग्राम वासियों, निवासियों से समर्थन की अपील की गई इसके साथ ही उन्होंने पंखा छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाने की अपील की।आज के जनसंपर्क के दौरान डॉ दीपक कुमार ने कहा कि स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार ने मोतिहारी के लिए कुछ नहीं किया सिर्फ योजनाओं में लूट मचाई गई है रिश्वतखोरी कमीशन खोरी बड़ी है और यही कारण है कि जनता उन्हें दुत्कार रही है अपनी योग्यता एवं लोकप्रियता खो चुके हैं यही कारण है कि प्रधानमंत्री को उनके लिए प्रचार करने के लिए आना पड़ रहा हैl

जनसंपर्क के दौरान डॉ दीपक कुमार कुशवाहा द्वारा आम जनता से एक मौके की मांग करते हुए कहा गया कि आप मुझे सिर्फ एक मौका दें मैं मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदल दूंगाl मोतिहारी के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी सड़क पानी शिक्षा स्वास्थ्य लॉ-ऑर्डर की बड़ी समस्या है जिसे मैं दूर करने करूंगा।उन्होंने कहा कि नल जल के नाम पर इन चित्रों में भारी लूट मचाई गई है, आयुर्वेदिक कॉलेज बंद है, चीनी मिल बंद है, मोती झील के विकास के लिए आए करोड़ों रुपए का बंदरबांट हो चुका है, मोतिहारी विधानसभा क्षेत्रों में स्कूलों के लाइब्रेरी खोलने का तो दूर की बात है शहर में लाइब्रेरी की कमी है जो लाइब्रेरी भोले से है उसमें व्यवस्था की कमी है। इसके साथ ही उन्होंने एक मौका देने की बात करते हुए कहा कि उपरोक्त समस्याओं के समाधान के लिए पंखा छाप पर बटन दबाकर मुझे एक मौका दें मैं वादा करता हूं कि जिन जिन विभागों में बंदरबांट हुआ है उसकी जांच कराऊंगा। साथ साथ जिला महासचिव सुरेश कुमार मेहता, जे पी सिंह प्रखंड अध्यक्ष, रूपलाल कुशवाहा पंचायत अध्यक्ष उतरी ढ़ेकहाँ, नागेंद्र कुशवाहा, कौशल किशोर, पप्पू कुमार, अनिल कुमार सिंह, नासिर हुसैन, अजय कुमार यादव, मुन्ना कुमार यादव, मुखलाल राम, व्यास पासवान, मथुरा राम, रामकृष्ण कुशवाहा एवं अन्य लोग मौजूद थे।उक्त जानकारी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार मेहता द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button