जल्द मांगें पूरी नहीं हुई तो सड़क पर उतरेंगे जीविका कैडर संघ

जल्द मांगें पूरी नहीं हुई तो सड़क पर उतरेंगे जीविका कैडर संघ

जोकीहाट प्रखंड मुख्यालय में रविवार को किया एक दिवसीय बैठक आयोजित

 

जे टी न्यूज, जोकीहाट :

बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के बैनर तले जोकीहाट प्रखंड मुख्यालय में रविवार को एकदिवसीय बैठक आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष सुमन कुमार झा ने किया । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हमलोगों के दस सूत्री मांगों पर अभी तक सहानुभूति पूर्वक कोई विचार नहीं होने के कारण हम लोग अब सड़क पर उतरने के लिए बाध्य हैं।

बहुत जल्द जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार दास ने कहा कि कई महीनों से हमलोगों का इंसेंटिव और मानदेय का भी भुगतान नहीं किया गया है

। वहीं कोषाध्यक्ष अर्चना झा ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा सरकार जीविका को सिर्फ वोट के समय और अपनी सभा में भीड़ के लिए इस्तेमाल करती है। बैठक में उपस्थित

कोमल देवी, रंजनी देवी, अशमुदा, गजाला, रफत, कहकशा, मल्लिका, सुहाना सहित अन्य जीविका दीदियों ने कहा कि सरकार को हमारी मांगे माननी चाहिए ताकि हम भी उत्साहित होकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकें।

Related Articles

Back to top button