सूबे में लॉक डाउन के कारण करोड़ों का फल सड़ने के आसार, फिर भी दाम दोगुना…। ठाकुर वरूण कुमार

सूबे में लॉक डाउन के कारण करोड़ों का फल सड़ने के आसार, फिर भी दाम दोगुना…।
ठाकुर वरूण कुमार
समस्तीपुर::- लॉक डाउन के कारण सूबे के सभी फल मंडियों में करोड़ों रुपए के फल सड़ने के कगार पर है। फिर भी दुकानों पर फल दोगुने दाम पर बेचे जा रहे हैैं जो कि ठीक नहीं है। दुकानदार दाम कम करने को लेकर तैयार नहीं हैं।

*गाड़ी नहीं चलने से हो रही परेशानी*

लॉक डाउन के कारण सूबे के फल मंडियों में जो फल आया है वह किसी दूसरे जगह पर भेजने में परेशानी आ रही है। मंडियों के आसपास के छोटे-मोटे जगह के दुकानदार भी फल नहीं उठा पा रह हैं। जिसके कारण फल सुखने और सड़ने लगे हैं। कई कारोबारियों को तो पूंजी निकालने में भी मुश्किल हो रही है।

*गाड़ी के पास के लिए लगाई गुहार*

परेशान फल कारोबारियों ने प्रशासन से फल लाने वाले गाड़ियों को पास जारी करने की मांग की है। जिससे बाकी शहरों में फलों की सप्लाई हो सके।

कारोबारियों ने प्रशासन से कहा है कि किसी भी तरह से बिहार के फल मंडियों को बर्बाद होने से बचाइए। करोड़ों का फल सड़ने से कारोबारियों में नाराजगी भी है।

कारोबारियों का कहना है कि करोड़ों की लागत का केला, सेब, संतरा, अंगूर, अनार आदि फल मंडियों में पड़ा हुआ है। अगर कुछ दिनों में यहां से नहीं निकला तो सड़ जाएगा।

अगर इस महामारी में फल सड़ते हैं तो सूबे का गंदगी से बूरा हाल हो जाएगा। अतः समय रहते राज्य सरकार को समुचित कदम उठाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button