जिला कोर्ट में आयोजित नेशनल लोक अदालत, 687 मुकदमों का ऑन स्पॉट निपटारा

जिला कोर्ट में आयोजित नेशनल लोक अदालत, 687 मुकदमों का ऑन स्पॉट निपटारा
जेटी न्यूज़


मधुबनी। शनिवार को जिला कोर्ट में आयोजित नेशनल लोक अदालत में 687 मुकदमों का ऑन स्पॉट निपटारा हुआ। पक्षकारों के बीच दो करोड़ 21 लाख 69 हजार रुपए पर समझौता हुआ। सबसे अधिक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मामले निपटाए गए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अनामिका टी, प्रधान न्यायाधीश राजेश कुमार बच्चन, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, एडीजे पुनीत कुमार मालवीय, एडीजे राघवेंद्र विक्रम सिंह परमार, एडीजे सैयद मोहम्मद फजलूल बारी, प्राधिकार के सचिव एसीजेएम तेज कुमार प्रसाद, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरनाथ झा, लॉयर्स एसोसिएशन के सचिव कन्हैयाजी झा ने संयुक्त रूप से उद्घाटन कर लोक अदालत की शुरुआत की। मुकदमों की सुनवाई के लिए अलग-अलग छह पीठ का गठन किया गया था। प्रधान न्यायाधीश के अलावा सीजेएम मनोज कुमार, एसीजेएम अनूप सिंह, अंजनी कुमार गोंड, न्यायिक पदाधिकारी प्रतीक रंजन चौरसिया एवं मो. शोएब पीठासीन पदाधिकारी बनाए गए थे। जबकि अधिवक्ता रामशरण साह, अजय आनंद, मिथिलेश कुमार झा, गणेश कुमार, रेणु मिश्रा एवं बबिताा कुमारी पीठ के सदस्य बनाये गये थे।

Related Articles

Back to top button