राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: जी एम आर डी महाविद्यालय,मोहनपुर, समस्तीपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से “14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस– 2024 के पावन अवसर पर मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

प्रधानाचार्य डॉ संतोष कुमार ने मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में छात्रों को वोट के अधिकार के संबंध में विस्तार से बताये .

उन्होंने संगोष्ठी में शामिल शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस देश के मतदाताओं को समर्पित है,विशेषकर वैसे नए पात्र युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए,

नागरिकों के बीच चुनावी जागरूकता पैदा करना और उन्हें चुनावी प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए प्रोत्साहित करना है।

संगोष्ठी का प्रारम्भ एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ लक्ष्मण यादव के नेतृत्व में तथा अन्य शिक्षकगण डॉ दिनेश प्रसाद,डॉ सूर्य प्रताप,डॉ सुनील कुमार पंडित,

डॉ चन्दन कुमार सिन्हा, मंजू देवी, चन्दन,विश्वजीत,राघवेंद्र,ब्रिजेश ,संजय,पिंटू,कुंदन,प्रवीण,गणेश,संगम ,काजल ,निशा,ख़ुशी,प्रीतम ,

कृपा ,रानी इत्यादि ने मतदान के लिए जागरूक करने हेतु छात्र-छात्राओं ने विभिन्न तरीके के नारे लगाए जैसे चाहे नर हो या नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी.

बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता. हमको यह समझाना है, सबको वोट दिलाना है. जन-जन का यह नारा है,

 

मतदान अधिकार हमारा है. मतदाता शपथ डॉ लक्ष्मण यादव ने कराया.*

Related Articles

Back to top button