*ग्रामीण- गंदगी मुक्त भारत कार्यक्रम ऐतिहासिक कदम है -डॉ. मोहम्मद रहमतुल्लाह*।

*ग्रामीण- गंदगी मुक्त भारत कार्यक्रम ऐतिहासिक कदम है -डॉ. मोहम्मद रहमतुल्लाह*। य
*गांव के विकास से ही देश का विकास संभव है- डॉ. अशोक कुमार सिंह*

जेटी न्यूज़।
दरभंगा::- भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय और क्षेत्रीय निदेशालय राष्ट्रीय सेवा योजना पटना के निर्देशानुसार कुंवर सिंह महाविद्यालय लहरिया सराय दरभंगा के राष्ट्रीय सेवा़ योजना इकाई द्वारा दिनांक 8-8- 2020 से 15 -8- 2020 तक-स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण गंदगी मुक्त भारत कार्यक्रम आयोजन किया गया
हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के संघ सेवकों द्वारा 8 अगस्त से सफाई अभियान, पौधारोपण, सैनिटाइजेशन एवं मास्क वितरण लगातार किया जा रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों के द्वारा “गंदगी मुक्त भारत अभियान, हरगांव का होगा कल्याण” नारे के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्लाह ने कहा स्वच्छता और बेहतर स्वास्थ्य की दृष्टि से वातावरण अनुकूल बनाने के लिए कई नवाचार राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किए जा रहे हैं। ग्रामीण गंदगी मुक्त भारत कार्यक्रम ऐतिहासिक कदम है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण, संचारी रोग से बचाव व स्वच्छता विकास को लेकर गंदगी मुक्त भारत अभियान चलाकर स्वच्छता को बढ़ावा दिया जा रहा है। ग्रामीण गंदगी मुक्त भारत कार्यक्रम से गांव का विकास संभव है।

गांव के विकास से ही देश का विकास होगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक कर्मचारी और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भागीदारी दी। हर्षवर्धन सिंह, विनोद कुमार सिंह, विश्वनाथ पासवान, प्रियदर्शी, सत्यनारायण प्रसाद, तेजो पंडित एवं स्वयंसेवक गोपाल कुमार, प्रतीक कुमार, श्वेता कुमारी, आदित्य कुमारी, शिवानी कुमारी ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया।

Related Articles

Back to top button