शब-ए-बरात के दिन पुलिस पर हमला मामले में बढ़ाई दबिश डीआईजी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का दिया निर्देश

संजीव मिश्रा
भागलपुर: जिले अंतर्गत हबीबपुर थाने के मोमिन टोला में पुलिस पर हमला मामले के आरोपियों की खोज शुरू हो गई है। घटना में शामिल आरोपी घर छोड़कर रिश्तेदारों के ठिकाने पर छिप गए हैं। पुलिस टीम उसके ठिकाने का पता लगा रही है। सिटी एसपी ने घटना की जांच की है। डीआईजी एवं एसएसपी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। घटना को लेकर दारोगा बबलू पंडित के बयान पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। बीते गुरुवार रात शब-ए-बरात को लेकर काफी संख्या में मोमिन टोला के लोग कब्रिस्तान पहुंच गए थे।


लोग आतिशबाजी कर मजार पर मोमबत्तियां जला रहे थे। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कब्रिस्तान जाने पर रोक लगाई थी। सूचना पर इंस्पेक्टर इनामुल्लाह ने दारोगा बबलू कुमार पंडित समेत पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा लेकिन वहां पर लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। दारोगा ने कहा कि पथराव के कारण पुलिसकर्मी जान बचाकर भाग गए थे। पथराव में एएसआई उपेन्द्र तिवारी और होमगार्ड जवान जयप्रकाश साह घायल हो गए थे। आरोपियों पर सरकारी काम में बांधा पहुंचाने समेत कई धाराओं के साथ मुकदमा दर्ज हो चुका है।

Related Articles

Back to top button