महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय में दीक्षारम्भ कार्यक्रम 

 

जेटी न्यूज

मोतिहारी।पु0च0

महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिहार के स्थाई परिसर गाँधी भवन, बनकट में आज शनिवार को मा. कुलपति प्रो. संजीव शर्मा के अध्यक्षता में दीक्षारम्भ-छात्र प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मा. कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने सरस्वती पूजन के साथ दीप प्रज्जवलित कर दीक्षारम्भ कार्याक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर मा. कुलपति महामहिम राष्ट्रपति भारत के उद्बोधन की सुक्ति का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘‘कृतं में दक्षिणे हस्ते जयो में सव्य आहिता:’’ अर्थात मेरे दाहिने हाथ में सारा परिश्रम है तो जय-जीत में बाएं हाथ का खेल है । आपने विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि ‘महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय द्वारा अपनी प्रवेश प्रक्रिया को सर्वप्रथम पूरा करने वाले पहला केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से एक होने पर हम सभी को गर्व है। आपने इस अवसर पर हम सभी का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि ‘‘अपने ऊपर विश्वास करने की शक्ति सब में संचरित हो,प्रवहमान हो और सारे कष्ट, असुविधाओं की उपेक्षा करते हुए अपने मंतव्य की ओर,अपने गंतव्य की ओर, अपने लक्ष्य की ओर,अपने संधान की ओर आगे बढ़ सकें”

विश्वविद्यालय के इस शैक्षणिक वर्ष में अनुसंधान विद्वानों की संख्या पिछले की तुलना में दोगुने से अधिक है । नए छात्रों को नए परिवेश में सहज महसूस करने और उनमें समावेश करने के लिए महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय ने दीक्षारंभ-छात्र प्रेरणा कार्यक्रम आयोजन के द्वारा संस्थागत नीतियों, प्रक्रिया और संस्कृति और अकादमिक उन्नयन व शोध की नयी संभावनाओं पर भी बल दिया गया।इस अवसर पर मा. कुलपति महोदय, मा. प्रतिकुलपति महोदय, विशेष कार्य पदाधिकारी (प्रशा.) डॉ. पदमाकर मिश्र, विशेष कार्य पदाधिकारी (वित्त) प्रो. विकास पारीक, परीक्षा नियंत्रक डॉ. के.के. उपाध्याय, जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा, हिंदी अधिकारी सिद्धार्थ चक्रबर्ती एवं सभी प्रशासनिक अधिकारीगण तथा गाँधी भवन, बनकट के परिसर निदेशक प्रो. राजीव कुमार एवं प्रो. आनन्द प्रकाश, प्रो. आशीष श्रीवास्तव, प्रो. राजेन्द्र सिंह बड़गुजर, प्रो. प्रमोद मीणा, प्रो. प्रसुनदत्त सिंह, डॉ. बिमलेश कुमार सिंह इत्यादि के साथ विश्वविद्यालय परिवार के सभी शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के साथ छात्र-छात्रों एवं शोधार्थियों की उपस्थिति बड़ी संख्या में थी। दीक्षारम्भ समापन उद्बोधन प्रो. राजीव कुमार, परिसर निदेशक, गाँधी भवन, बनकट के द्वारा दी गयी।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button