जिलाधिकारी ने भ्रमण कार्यक्रम के तहत पिपरा में लोहिया स्वच्छ जायजा लेने पहुंचे

जिलाधिकारी ने भ्रमण कार्यक्रम के तहत पिपरा में लोहिया स्वच्छ जायजा लेने पहुंचे


जेटी न्यूज
मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अरेराज प्रखंड के ग्राम पंचायत पिपरा में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई, पिपरा का जायजा लेने पहुंचे।ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ गांव, समृद्ध बिहार को बढ़ावा दिया जा रहा है।एक कदम स्वच्छता की ओर।पहले घर में कचरा को करें अलग-अलग फिर नीला और हरा कूड़ेदान दान में डाले अलग-अलग।घर में रखे हरा और नीला कूड़ेदान, कचरे का करे समुचित निपटान।अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई , पिपरा में मेन्सुरल वेस्ट, मेडिकल वेस्ट , इलेक्ट्रीकल वेस्ट , सूखा पेपर, गीला पेपर, सीसा ,मेटल, प्लास्टिक प्रबंधन हेतु समुचित व्यवस्था की गई है।

मनरेगा द्वारा वृक्षारोपण कार्यों को उन्होंने स्वयं देखा साथ ही संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पौधों की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जाए।जिलाधिकारी द्वारा पिपरा पंचायत में जितवारपुर नया टोला में नल जल योजना एवं आवास योजना का भी जायजा लिया गया।स्थानीय ग्रामीण महिलाओं से बात चीत के क्रम में महिलाओं ने जिलाधिकारी महोदय को बताया कि स्वच्छ नल का जल सभी घरों में पहुंचाई जा रही है।इस पंचायत में 128 आवास योजना लगभग पूर्ण हो चुके हैं । जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी आवास एक ही रंग से रंग रोगन सुनिश्चित की जाए।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अरेराज में उप स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, पिपरा का उन्होंने जायजा लिया, साथ ही निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का भी उन्होंने निरीक्षण किया।राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेलानारी, अरेराज के समीप मनरेगा द्वारा निर्मित पुलिया का वे निरीक्षण करने पहुंचे।उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कैंपस के चारों तरफ वृक्षारोपण सुनिश्चित किया जाए ।

शीरीस के पुराने विशाल वृक्ष की सुरक्षा हेतु उन्होंने मिट्टीकरण का निर्देश दिया।इस अवसर पर मुखिया, वार्ड सदस्य, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी ,विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, डीपीओ मनरेगा के साथ-साथ गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button