कोविड का टीका लगवाने में महिला पंचायत प्रतिनिधियों की विशेष भूमिका

मोतिहारी।पु0च0 :- कोविड संक्रमण को बचाव को लेकर जारी टीकाकरण अभियान में अब विभागीय अधिकारियों के साथ साथ आम लोग एवं पंचायत जन प्रतिनिधियों ने भी अपनी सहभागिता निभाना शुरू कर दिया है।लोगों को टीका के प्रति प्रेरित कर उन्हें टीकाकरण केंद पहुंचा कर कोविड का टीका लगवाने में महिला पंचायत प्रतिनिधियों की विशेष भूमिका देखी जा रही है। टीकाकरण को लेकर अब  वैसे तो हर कोई टीका लेने के बाद लोगों को जागरूक कर रहा है। परंतु पूर्वी चंपारण जिले में सेन्टर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज द्वारा संचालित चैंपियन परियोजना से जुड़ी महिला वार्ड सदस्य लोगों को जागरूक करने में ज्यादा सक्रिय दिखाई दे रही है। यह महिला वार्ड सदस्य पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं को भी कोविड का टीका लेने के लिए बेहतर तरीके से जागरूक करने में सक्षम हो रही है। इतना ही नहीं महिला वार्ड सदस्य स्वयं लाभार्थियों को टीका दिलवाने के लिए केंद्र तक साथ में आ रही है और टीका दिलवा कर उन्हें उनके घर तक पहुंचा रही हैं।मोतीहारी प्रखंड अंतर्गत पश्चिमी ढेकहा पंचायत के वार्ड संख्या 5 की महिला वार्ड सदस्य नीलम कुमारी; बड़ा बरियारपुर पंचायत की मंजू देवी भी अपने पंचायत के लोगों को टीका के प्रति जागरूक कर टीकाकरण केंद्र पहुंचा रही हैं और उन्हें टीका लगवा रही है।महिला वार्ड सदस्य निप्पू कुमारी वार्ड 2 पंचायत टिकुलिया एवं नीलम कुमारी बताती है कि शुरुआती दौर में उनके भी मन में टीका को लेकर थोड़ा भ्रम था परंतु जैसे-जैसे विभाग के लोग टीका के फायदे बताते गए और लोग टीका लेते गए वैसे वैसे टीका को लेकर भ्रम खत्म होता गया। उन्होंने बताया कि चैम्पियन परियोजना से प्रेरणा मिलने के बाद वे अपने पंचायत में अन्य लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करने लगी। उन्होंने बताया कि अभी भी कहीं कहीं टीका के लिए लोगों को बताने पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। खासकर गांव के सुदूर इलाके में टीका को लेकर लोगों को समझाने में काफी कठिनाइयों का सामना अभी भी करना पड़ता है। परंतु जब उन्हें बेहतर तरीके से इसके बारे में बताया जाता है तब ये लोग टीका लेने के लिए राजी हो जाते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि टीका ले चुके लोगों को यह भी बताया जा रहा है कि टीका लेने के बाद कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाइन का पालन जरूर करें, जिसमें नियमित मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, समय-समय पर हाथ को सेनेटाइज करना एवं भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करना शामिल है।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button