बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना की 80% राशि केवल प्रचार प्रसार पर हुआ खर्च-जवाहर

बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना की 80% राशि केवल प्रचार प्रसार पर हुआ खर्च-जवाहर
जे टी न्यूज़, समस्तीपुर

राजद के प्रदेश सचिव जवाहर लाल राय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि “बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं” योजना की 80% राशि केवल मीडिया पर प्रचार-प्रसार पर खर्च हुआ है l राजद के प्रांतीय नेता ने कहा कि सरकार ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के माध्यम से लड़कियों की शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर कितनी संवेदशील है इस बात का पता चलता है, महिला सशक्तिकरण पर संसदीय समिति की लोकसभा में पेश रिपोर्ट में। समिति की रिपोर्ट के मुताबिक ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना की लगभग 80 प्रतिशत धनराशि सिर्फ प्रचार में खर्च की गई। समिति की रिपोर्ट के अनुसार, 2016-2019 के दौरान जारी किए गए कुल 446.72 करोड़ रुपये में से 78.91 प्रतिशत मीडिया विज्ञापनों पर खर्च किया गया।

राजद के प्रांतीय नेता ने कहा कि सरकार को लड़कियों के स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में भी निवेश करना चाहिए। दीवारों और मोबाइल स्क्रीन पर दिखने वाले विज्ञापनों के माध्यम से योजना का प्रचार तो हो गया लेकिन धरातल पर बालिकाओं की स्थिति पहले जैसी ही बनी हुई है। खासतौर पर बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य, और लिंग परीक्षण को खत्म करने की इस योजना ने वास्तविक रूप से कोई प्रभावी काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल कल्याण विभाग को राज्य केंद्र शासित प्रदेश के साथ मिलकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ फंड की मदद से बच्चियों की पढ़ाई और उनके स्वास्थ्य से संबंधित व्यवस्था करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button