ओपीडी बंद कर डॉक्टर करेंगे प्रदर्शन, बाबा रामदेव के खिलाफ।

जे टी न्यूज़,बेतिया-: स्थानीय सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईएमए संघ के सभी डॉक्टर 18 जून को हड़ताल करेंगे, हड़ताल का मुख्य कारण, बाबा रामदेव के खिलाफ एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में किया जाएगा, इसके कारण ओपीडी की सेवा ठप रहेगी, इसकी जानकारी संवाददाता को देते हुए आईएमए के अध्यक्ष, डॉ सुशील कुमार चौधरी ने बताया कि बगैर अपनी जान की परवाह किए सारे डॉक्टर ने कोरोना मरीज का इलाज किया इस दरमियान काफी सारे डॉक्टरों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी, बाबा रामदेव का बयान अपनी जान गंवाने वाली सभी डॉक्टरों का अपमान बताया जा रहा है, चिकित्सकीय व चिकित्सकों के विरुद्ध हिंसा की घटना निरंतर बढ़ रही है, ऐसे में कई मांगों को लेकर प्रदेश संगठन के आह्वान पर जिला आईएमए द्वारा 18 जून को ओ पी डी को ठप रखते हुए विरोध जताया जाएगा, सचिव, डॉ मनीष कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए कानून

होने के बावजूद भी उनकी सुरक्षा पर लगातार खतरा मंडरा रहा है, डॉक्टरों के विरुद्ध हिंसा की घटना आए दिन बढ़ रही है,18 जून को सरकारी व निजी डॉक्टर सुबह 8:30 से दोपहर 12:30 बजे तक ओपीडी सेवा ठप रखेंगे ,इसके बीच काला बिल्ला और काला मास्क लगाएंगे,तथा शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button