शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज खडारी में विज्ञान मेला व थीम आधारित प्रतियोगिता का अगाज
शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज खडारी में विज्ञान मेला व थीम आधारित प्रतियोगिता का अगाज
जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास):

शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज खडारी में शनिवार को विज्ञान मेला का भव्य आयोजन किया गया। मेले के अंतर्गत इन्नोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी विषय पर थीम आधारित प्रतियोगिता कराई गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रोहतास जिलाधिकारी उदिता सिंह दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज की साथ में अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम अशुतोष रंजन,ओएसडी आशीष रंजन,एसडीसी ओम प्रकाश,विनय प्रताप,विनीता कुमारी,जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी पंकज कुमार, करहगर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार व अंचलाधिकारी अजीत कुमार सिंह एवं कॉलेज के वरीय पदाधिकारी शामिल रहें।


