सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की गई बैठक
सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की गई बैठक
जे टी न्यूज, अकबरपुर (रोहतास) रोहतास थाना में शनिवार को अंचलाधिकारी खुशी कुमारी की अध्यक्षता में पूजा समिति को बुलाकर सरस्वती पूजा को लेकर की गई बैठक की गई। बैठक में पूरे प्रखंड में सभी कोचिंग विद्यालय एवं जगह-जगह पर सरस्वती पूजा के पंडाल एवं मूर्ति विसर्जन का टाइम टेबल सभी से लिया गया। वही वीडियो बबलू कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा विद्या का पूजा है इसे शांतिपूर्वक मनाया जाय। कहीं भी कोई ऐसा गाना ना बजे जिससे किसी के धर्म को ठेस पहुंचे। वही साउंड वालों को निर्देश दिया कि किसी भी पंडाल में डीजे का उपयोग ना हो अन्यथा आपका डीजे को जप्त कर लिया जाएगा। वहीं थाना अध्यक्ष निकुंज भूषण ने सभी पूजा समिति से उनके पंडाल स्थान एवं उनके विसर्जन का मार्ग की जानकारी ली।
मौके पर उपस्थित नीरज कुमार मिश्रा, विशाल देव, कृष्ण सिंह यादव, जीशान खान, संतोष कुमार, भोला एक्टर आदि मौजूद थे।