प्राइवेट चिकित्सकों के साथ कार्यशाला का आयोजन

प्राइवेट चिकित्सकों के साथ कार्यशाला का आयोजन

जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) डा० के० एन० तिवारी सिविल सर्जन रोहतास की अध्यक्षता में एन टी ई पी कार्यक्रम अन्तर्गत निजी चिकित्सकों को प्राईवेट नोटिफिकेशन तथा टीबी० से संबंधित अन्य जानकारी देने हेतु काउंटिंग मेडिकल एडूकेशन आन टीबी (सीएमई) कार्यशाला का आयोजन होटल अप्सरा कैनाल रोड फजलगज सासाराम में किया गया। कार्यशाला में राज्य स्तर से आये ड० रणवीर चौधरी, डब्ल्यू एच ओ कंसल्टेंट द्वारा टी० बी० से संबंधित जाँच, दवा एवं टीबी० नोटिफिकेश के बारे में अहम जानकारी दी गई। डा० अशोक कुमार सिंह, ए०सी०एम०ओ० रोहतास एवं डा० राकेश कुमार, जिला संचारी रोग पदाधिकारी द्वारा भी टी०बी० से संबंधित जानकारी देते हुए प्राईवेट डॉक्टर से अनुरोध किया गया कि वे टीबी के प्राईवेट मरीजों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी अस्पताल में जाँच हेतु भेजे ताकि उसका नोटिफिकेशन होने के उपरांत सरकार द्वारा प्रदत राशि तथा अन्य फायदा मरीज को प्राप्त हो सके। साथ में यह भी बताया गया कि प्राईवेट मरीजों का नोटिफिकेशन होने के उपरांत जब तक उसकी दवा चलेगी तब तक उसे प्रतिमाह 500/- रूपया पोषण आहार हेतु दी जायेगी। इस कार्यशाला में आई०एम०ए० के सचिव डा0 अमित कुमार, डा० कन्हाई महतो, डा0 अशोक कुमार गुप्ता, डा० आकाश कुमार अम्बष्टा, गिरीष्ठ नारायण मिश्रा, डा० ओंकार कुमार, डा० निरज कुमार सिंह, स्वपनिल तिवारी, डा0 स्टेनली, ड० अजीताभ सुमन, डा० गौरव, डा0 अम्बेदकर रंजन, डा० राघवेन्द्र कुमार, डा० अनु जयसवाल, डा० निर्मल कुमार सिंह, डा० चाँदनी अखौरी, डा० संध्या एवं डा० अनुशला उपस्थित थी। इसके साथ ही जिला यक्ष्मा केन्द्र के कर्मी शेखर कुमार श्रीवास्तव, आदित्य आकाश, शाहिद एहसान, सुधा कुमारी, ज्ञानेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, ज्योति प्रकाश, अतुल कुमार सिन्हा इत्यादि उपस्थित थे।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button